नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली की संगम विहार कॉलोनी को एशिया की सबसे बड़ी कॉलोनी के रूप में जाना जाता है. लेकिन अगर मूलभूत सुविधाओं की बात करें तो आज भी इस कॉलोनी के लोग जरूरी सुविधाओं से वंचित हैं. संगम विहार इलाके में सड़कों का बुरा हाल है. संगम विहार में लाखों की संख्या में लोग रहते हैं लेकिन आज भी लोग सड़कों की समस्या से परेशान हैं. यह तस्वीर संगम विहार की मुख्य सड़क की है जो होली चौक से नीम चौक होते हुए पीपल चौक को जोड़ती है. यहां से हर रोज हजारों लोग गुजरते हैं.
बीते कई महीनों से इस सड़क की हालत बदतर है. कुछ महीने पहले मुख्य सचिव ने संगम विहार इलाके का दौरा किया था. इस दौरान उनके साथ दिल्ली जल बोर्ड, दिल्ली नगर निगम, राजस्व विभाग, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण, पीडब्ल्यूडी और समाज कल्याण के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. यह दौरा नागरिक सुविधाओं में सुधार, जल भराव को रोकने और सड़कों का निर्माण पूरा करने पर केंद्रित था.
मुख्य सचिव ने दौरे के दौरान सड़कों की हालत पर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते हुए जल्द कार्य करने के निर्देश दिए थे. लेकिन मुख्य सचिव के दौरे को कई महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक संगम विहार की कई मुख्य सड़कों की हालत खराब है. स्थानीय लोग काफी परेशान है उन्हे हर रोज इन सड़कों की समस्याओं से दो-चार होना पड़ता है.