दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार में सड़कें बदहाल, मुख्य सचिव के दौरे के महीनो बाद भी नहीं बदले इलाके के हालात - ROAD IN SANGAM VIHAR - ROAD IN SANGAM VIHAR

Sangam Vihar road is in worst condition: दक्षिणी दिल्ली की संगम विहार में सड़कों की हालत काफी जर्जर है. खासकर बारिश के बाद स्थिति इतनी खराब है कि पूरी सड़क पर कीचड़ ही कीचड़ नजर आ रहा है. आए दिन गाड़ियां और आम जन हादसे का शिकार हो रहे है.

दक्षिणी दिल्ली की संगम विहार में सड़कों का हालात जर्जर
दक्षिणी दिल्ली की संगम विहार में सड़कों का हालात जर्जर (ETV BHARAT REPORTER)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 6, 2024, 3:58 PM IST

नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली की संगम विहार कॉलोनी को एशिया की सबसे बड़ी कॉलोनी के रूप में जाना जाता है. लेकिन अगर मूलभूत सुविधाओं की बात करें तो आज भी इस कॉलोनी के लोग जरूरी सुविधाओं से वंचित हैं. संगम विहार इलाके में सड़कों का बुरा हाल है. संगम विहार में लाखों की संख्या में लोग रहते हैं लेकिन आज भी लोग सड़कों की समस्या से परेशान हैं. यह तस्वीर संगम विहार की मुख्य सड़क की है जो होली चौक से नीम चौक होते हुए पीपल चौक को जोड़ती है. यहां से हर रोज हजारों लोग गुजरते हैं.

बीते कई महीनों से इस सड़क की हालत बदतर है. कुछ महीने पहले मुख्य सचिव ने संगम विहार इलाके का दौरा किया था. इस दौरान उनके साथ दिल्ली जल बोर्ड, दिल्ली नगर निगम, राजस्व विभाग, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण, पीडब्ल्यूडी और समाज कल्याण के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. यह दौरा नागरिक सुविधाओं में सुधार, जल भराव को रोकने और सड़कों का निर्माण पूरा करने पर केंद्रित था.

मुख्य सचिव ने दौरे के दौरान सड़कों की हालत पर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते हुए जल्द कार्य करने के निर्देश दिए थे. लेकिन मुख्य सचिव के दौरे को कई महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक संगम विहार की कई मुख्य सड़कों की हालत खराब है. स्थानीय लोग काफी परेशान है उन्हे हर रोज इन सड़कों की समस्याओं से दो-चार होना पड़ता है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले दो-तीन महीना से इस सड़क के हालात काफी ज्यादा खराब हो गए हैं. इससे पहले भी यह सड़क खराब थी लेकिन हालात इतने बदतर नहीं थे. इस सड़क पर मुख्य सचिव का दौरा हुआ था उनके साथ कई अधिकारी थे लेकिन फिर भी अभी तक इस सड़क का कोई काम नहीं हो सका है. बारिश के समय सड़क पर भारी जल भराव हो जाता है.कई वाहन चालक सड़क पर फिसल कर गिर जाते हैं.लोगों का कहना है कि यहां के विधायक और निगम पार्षद कोई भी कार्य नहीं करते तीन-चार महीने से इस सड़क के यही हालात है.

ये भी पढ़ें :दिल्ली के संगम विहार में जरा सी बारिश के बाद गड्ढों में तब्दील हुई सड़क, राहगीरों की मुसीबत बढ़ी

यहां स्थानीय लोगों ने ये भी बताया कि 6 महीने से ज्यादा समय से इस सड़क पर सीवर डालने का कार्य किया जा रहा है लेकिन अभी तक कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है यहां पर लोगों की सहूलियत के लिए कोई काम नहीं हो रहा है.सड़क से गुजर रहे राहगीर ने बताया कि इस सड़क की बदहाली के कई महीनों बाद भी स्थानीय नेता कोई कार्य नहीं कर रहे जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

ये भी पढ़ें :दिल्ली में तेज बारिश से निजामुद्दीन इलाके के कब्रिस्तान में भरा पानी, कई कब्रें क्षतिग्रस्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details