धौलपुर:जिले के कंचनपुर थाना क्षेत्र के गांव मठ नोरहा में सोमवार रात को 22 साल के दलित युवक बलवीर को गोली लगने के मामले में खुलासा हुआ है. पहले परिजनों ने पुलिस को गोली मारकर हत्या की कहानी सुनाई. हालांकि जब पुलिस ने मामले की जांच की, तो मामला आत्महत्या का निकला.
पुलिस ने मौका-मुआयना किया, तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. परिजनों ने बताया था कि 22 साल के युवक बलवीर सिंह पुत्र घूरेलाल जाटव की पशुबाड़े में गोली मारकर हत्या की गई. कमरे और पशुबाड़े की दूरी अधिक होने पर पुलिस का शक आत्महत्या एवं अन्य पहलू की तरफ चला गया. जब परिजनों से गहन पूछताछ की गई, तो पिता ने आत्महत्या की बात स्वीकार की. थाना एसएचओ शैतान सिंह ने बताया कि युवक ने कमरे में आत्महत्या की है. पिता ने आत्महत्या की तहरीर पुलिस को दी है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल से एफएसएल टीम ने नमूने लिए हैं.
पढ़ें:जयपुर: चरित्र पर संदेह के चलते की पत्नी की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार