धौलपुर : उर्मिला सागर से निकली नहर बरसात के इस सीजन में बर्बाद होने से अभी तक दुरुस्त होने की राह देख रही है. सिंचाई विभाग ने अभी तक जर्जर और खस्ताहाल नहर की तरफ मुड़कर भी नहीं देखा है. रबी फसल का सीजन शुरू हो चुका है. किसानों को इस समय पानी की सख्त जरूरत है. नहर जर्जर होने की वजह से किसान परेशान हैं.
किसान सुल्तान सिंह ने बताया कि इस बार भारी बारिश होने की वजह से उर्मिला सागर से निकलने वाली नहर पूरी तरह से बर्बाद और खस्ताहाल हो चुकी है. रबी फसल का सीजन शरू होने के बावजूद सिंचाई विभाग जर्जर और खस्ताहाल नहर की मरम्मत कराने की जहमत नहीं उठा रहा है. बारिश से खरीफ की फसल में भारी नुकसान हुआ था. अब किसानों की उम्मीद रबी की फसल पर टिकी हुई है. शारदीय नवरात्रों से फसल की बुवाई की शुरुआत किसानों ने कर दी है. शुरुआत में किसान सरसों और आलू की बुवाई कर रहा है. पलेवा के लिए किसानों को इस समय पानी की सख्त जरूरत है. उर्मिला सागर से निकलने वाली नहर बरसात से बदहाल हो चुकी है. सिंचाई विभाग द्वारा नहर की रिपेयरिंग नहीं कराई गई है.