राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: उर्मिला सागर से निकली नहर की नहीं हुई मरम्मत, बारिश में हुई थी बर्बाद, सिंचाई के लिए किसानों को नहीं मिल रहा पानी - URMILA SAGAR CANAL

धौलपुर में उर्मिला सागर से निकली नहर बारिश में क्षतिग्रस्त हो गई, जिसकी मरम्मत अभी तक नहीं हुई है.

नहर की नहीं हुई मरम्मत
नहर की नहीं हुई मरम्मत (ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 28, 2024, 5:06 PM IST

धौलपुर : उर्मिला सागर से निकली नहर बरसात के इस सीजन में बर्बाद होने से अभी तक दुरुस्त होने की राह देख रही है. सिंचाई विभाग ने अभी तक जर्जर और खस्ताहाल नहर की तरफ मुड़कर भी नहीं देखा है. रबी फसल का सीजन शुरू हो चुका है. किसानों को इस समय पानी की सख्त जरूरत है. नहर जर्जर होने की वजह से किसान परेशान हैं.

किसान सुल्तान सिंह ने बताया कि इस बार भारी बारिश होने की वजह से उर्मिला सागर से निकलने वाली नहर पूरी तरह से बर्बाद और खस्ताहाल हो चुकी है. रबी फसल का सीजन शरू होने के बावजूद सिंचाई विभाग जर्जर और खस्ताहाल नहर की मरम्मत कराने की जहमत नहीं उठा रहा है. बारिश से खरीफ की फसल में भारी नुकसान हुआ था. अब किसानों की उम्मीद रबी की फसल पर टिकी हुई है. शारदीय नवरात्रों से फसल की बुवाई की शुरुआत किसानों ने कर दी है. शुरुआत में किसान सरसों और आलू की बुवाई कर रहा है. पलेवा के लिए किसानों को इस समय पानी की सख्त जरूरत है. उर्मिला सागर से निकलने वाली नहर बरसात से बदहाल हो चुकी है. सिंचाई विभाग द्वारा नहर की रिपेयरिंग नहीं कराई गई है.

किसानों ने की नहर मरम्मत की मांग (ETV Bharat Dholpur)

इसे भी पढ़ें-सिंचाई के पानी की मांग, अनूपगढ़ में किसानों ने किया प्रदर्शन

जल्द रिलीज होगा पानी : किसान ने बताया कि अधिकांश किसानों के पास फसल सिंचाई के संसाधन नहीं हैं. उर्मिला सागर नहर के माध्यम से ही हजारों एकड़ जमीन की सिंचाई की जाती है, लेकिन नहर की बुरी दशा होने की वजह से किसानों को सिंचाई के लिए पानी की कतई उम्मीद दिखाई नहीं दे रही है. प्रशासन और सिंचाई विभाग के खिलाफ किसानों में रोष देखा जा रहा है. उधर सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता राजकुमार सिंघल ने बताया कि नहर के मेंटेनेंस के काम की शुरुआत करा दी गई है. गेहूं फसल की बुवाई से पूर्व नहर को दुरुस्त कर दिया जाएगा. किसानों को सिंचाई के लिए पानी शीघ्र नहर में रिलीज किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details