रोहतक: खरावड़ हनुमान मंदिर के पास रोहतक आउटर बाईपास पर स्थित झाड़ियों में एक युवक का शव मिला है. उसकी अनुमानित उम्र लगभग 35 वर्ष है. जांच में पाया गया है कि उसकी तेजधार हथियार और चोट मारकर बेरहमी से हत्या की गई है. घटना की सूचना पर आईएमटी थाना पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और शव को अपने कब्जे में लिया. पुलिस का कहना है कि हत्या कहीं और की गई है, उसके बाद शव को पुल से नीचे झाड़ियों में फेंका गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बेरहमी से की गई हत्या : दरअसल, खरावड़ गांव के सरपंच प्रतिनिधि दीपक मलिक ने बताया कि वो आउटर बाईपास के पुल पर आए थे, कि उन्होंने देखा कि पुल के नीचे झाड़ियों में एक सफेद चद्दर से लिपटा शव पड़ा है. उन्होंने इसकी सूचना तुरंत खरावड़ पुलिस चौकी को दी. युवक की बेरहमी से हथियार और चोट मारकर हत्या की गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई में भेज दिया है.