राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दलित महिला का निर्वस्त्र अवस्था में मिला शव, परिजनों ने लगाया दुष्कर्म कर हत्या का आरोप - woman body found in Bharatpur - WOMAN BODY FOUND IN BHARATPUR

भरतपुर के मैरिज गार्डन में साफ-सफाई और चौकीदारी का काम करने वाली महिला का शव निर्वस्त्र हालत में मिला है. परिजनों ने महिला की दुष्कर्म करके हत्या करने का आरोप लगाया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.

महिला का निर्वस्त्र अवस्था में मिला शव
महिला का निर्वस्त्र अवस्था में मिला शव (ETV Bharat Bharatpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 27, 2024, 3:53 PM IST

भरतपुर :शहर के मथुरा गेट थाना क्षेत्र के ब्रजनगर निवासी एक बुजुर्ग दलित महिला का दो दिन बाद कचरे में निर्वस्त्र अवस्था में शव मिला है. बुजुर्ग दलित महिला शहर के मैरिज गार्डन में साफ-सफाई और चौकीदारी का कार्य करती थी. महिला दो दिन से लापता थी. परिजनों ने बुजुर्ग महिला का दुष्कर्म कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मथुरा गेट थाने में मामला दर्ज कराया है.

मथुरा गेट थाना प्रभारी करण सिंह राठौड़ ने बताया कि घटना के संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. मृतका का आरबीएम अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंच पाएंगे. वहीं, परिजनों ने मथुरा गेट थाने में मामला दर्ज कर बताया कि उसकी मां शहर के साफ-सफाई और चौकीदारी का काम करती थी. उसकी 24 सितंबर की रात 8 बजे अपनी मां से मोबाइल पर बात हुई, तब वो ठीक थी, लेकिन उसके बाद जब कॉल किया तो मां से बात नहीं हुई. उनका फोन मैरिज होम के मालिक ने उठाया और बताया कि तुम्हारी मां कहीं चली गई है.

इसी भी पढ़ें-नावां के जाबदी नगर की झाड़ियों में मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - Youth Body Found In Bushes

कचरे पास मिला शव : इसके बाद परिजनों ने महिला को तलाश किया, लेकिन कहीं पता नहीं चला. इसके बाद परिजन मैरिज होम पहुंचे. मैरिज होम के मालिक से तलाशी की अनुमति ली और महिला को पूरे मैरिज होम में तलाश किया. आखिर में मैरिज होम के बगल में कचरा पात्र के पास इन्द्रवती का निर्वस्त्र अवस्था में शव मिला. परिजनों ने दर्ज रिपोर्ट में बताया है कि उसकी मां के शरीर पर चोट के निशान भी थे. उनका का आरोप है कि उसकी मां के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या की गई है. परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी कर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details