दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबादः 16 साल से फरार आरोपी पकड़ा गया, नाबालिग लड़की के अपहरण का आरोप - KIDNAPPER ARRESTED IN GHAZIABAD

50 हजार का इनाम था घोषित

नाबालिग लड़की के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार
नाबालिग लड़की के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 6 hours ago

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद क्राइम ब्रांच ने 2008 से फरार चल रहे 50 हजार के इनामी आरोपी यूसुफ पुत्र सलीमुद्दीन को मसूरी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पर 16 वर्षीय नाबालिग लड़की के अपहरण का आरोप था. पीड़िता को सकुशल बरामद कर लिया गया है.

डासना निवासी एक व्यक्ति ने 20 अप्रैल 2008 को अपनी बेटी के अपहरण की शिकायत मसूरी थाना में दर्ज कराई थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि आरोपी ने उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपहरण किया. इस मामले में पुलिस ने अन्य आरोपियों- सलीमुद्दीन, करीमुद्दीन, अय्यूब, अज्जू उर्फ अयाज और आरिफ तसलीम को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. लेकिन मुख्य आरोपी यूसुफ तभी से फरार चल रहा था.

मई 2024 में गाजियाबाद पुलिस ने यूसुफ की गिरफ्तारी पर ₹50,000 का इनाम घोषित किया था. पूछताछ के दौरान यूसुफ ने बताया कि उसने 2004-2005 में बीएससी की पढ़ाई पूरी की थी और बच्चों को गणित पढ़ाकर अपना खर्च चलाता था. इसी दौरान उसका परिचय पीड़िता से हुआ. 19 अप्रैल 2008 को लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और दोनों ने शादी कर ली. दोनों ने नूंह, हरियाणा में मजदूरी की और बाद में वह एक निजी स्कूल में पढ़ाने लगा. आरोपी ने बताया कि उसने और पीड़िता ने अपने परिवार से सभी संबंध तोड़ लिए थे. वर्तमान में उनके तीन बच्चे हैं.
नाबालिग लड़की के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat)

गाजियाबाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है. साल 2008 से आरोपी फरार चल रहा था और पीड़िता के परिवार वाले लगातार इस उम्मीद में थे कि कभी ना कभी उन्हें उनकी बेटी वापस मिल जाएगी.
ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details