भरतपुर:श्री राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की साजिश के आरोपी रोहित राठौड़ को 24 घंटे बाद आरबीएम अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. गुरुवार दोपहर कड़ी सुरक्षा के बीच उसे अस्पताल की जेल बैरक से केंद्रीय कारागृह सेवर में शिफ्ट कर दिया गया. शिफ्टिंग के दौरान मीडिया से बातचीत में रोहित राठौड़ ने बताया कि उसकी भूख हड़ताल अभी भी जारी है. आरोपी ने एक सप्ताह पहले शुक्रवार से अनशन शुरू किया था. इसी के चलते उसकी तबीयत बिगड़ गई थी. बुधवार को तबीयत अधिक बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
भूख हड़ताल के चलते बिगड़ी थी तबीयत: केंद्रीय कारागृह सेवर के अधीक्षक परमजीत ने बताया कि रोहित राठौड़ शुक्रवार से भूख हड़ताल पर है. लगातार अनशन के कारण उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके चलते रविवार को उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. उसके बाद फिर से बुधवार को हालत खराब होने पर आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. तबीयत में सुधार होने पर उसे कड़ी सुरक्षा के बीच दोबारा जेल भेज दिया गया. इस दौरान, मीडिया से बातचीत में रोहित ने कहा कि उसकी भूख हड़ताल जारी है.
पढ़ें:गोगामेड़ी हत्याकांड की महिला आरोपी को जमानत नहीं, जानिए पूरा मामला... - GOGAMEDI MURDER CASE