राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गोगामेड़ी हत्याकांड का आरोपी 24 घंटे बाद अस्पताल से जेल शिफ्ट, भूख हड़ताल जारी - MURDER ACCUSED SHIFTED IN JAIL

श्री राजपूत करणी सेना अध्यक्ष हत्याकांड का आरोपी रोहित राठौड़ 24 घंटे बाद अस्पताल से फिर जेल शिफ्ट कर दिया गया है.

Murder accused shifted in Jail
गोगामेड़ी का हत्यारा रोहित राठौड़ (ETV Bharat Bharatpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 6, 2025, 4:13 PM IST

भरतपुर:श्री राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की साजिश के आरोपी रोहित राठौड़ को 24 घंटे बाद आरबीएम अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. गुरुवार दोपहर कड़ी सुरक्षा के बीच उसे अस्पताल की जेल बैरक से केंद्रीय कारागृह सेवर में शिफ्ट कर दिया गया. शिफ्टिंग के दौरान मीडिया से बातचीत में रोहित राठौड़ ने बताया कि उसकी भूख हड़ताल अभी भी जारी है. आरोपी ने एक सप्ताह पहले शुक्रवार से अनशन शुरू किया था. इसी के चलते उसकी तबीयत बिगड़ गई थी. बुधवार को तबीयत अधिक बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

भूख हड़ताल के चलते बिगड़ी थी तबीयत: केंद्रीय कारागृह सेवर के अधीक्षक परमजीत ने बताया कि रोहित राठौड़ शुक्रवार से भूख हड़ताल पर है. लगातार अनशन के कारण उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके चलते रविवार को उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. उसके बाद फिर से बुधवार को हालत खराब होने पर आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. तबीयत में सुधार होने पर उसे कड़ी सुरक्षा के बीच दोबारा जेल भेज दिया गया. इस दौरान, मीडिया से बातचीत में रोहित ने कहा कि उसकी भूख हड़ताल जारी है.

पढ़ें:गोगामेड़ी हत्याकांड की महिला आरोपी को जमानत नहीं, जानिए पूरा मामला... - GOGAMEDI MURDER CASE

पहले भी कर चुका है लंबी भूख हड़ताल: गौरतलब है कि रोहित राठौड़ पिछले आठ माह से केंद्रीय कारागृह सेवर में बंद है और लगातार अपनी जेल शिफ्टिंग की मांग कर रहा है. यह पहली बार नहीं है, जब उसने भूख हड़ताल की हो. इससे पहले, 9 अगस्त, 2024 को भी उसने 18 दिनों तक अनशन किया था. तबीयत अधिक बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उसने इलाज लेने से इनकार कर दिया था. बाद में, जेल प्रशासन की समझाइश के बाद 27 अगस्त को उसने भूख हड़ताल समाप्त की थी.

पढ़ें:श्री राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष की हत्या की साजिश का आरोपी फिर भूख हड़ताल पर - MURDER ACCUSED ON STRIKE

अजमेर जेल शिफ्टिंग की मांग पर अड़ा रोहित: अधीक्षक परमजीत ने बताया कि आरोपी रोहित राठौड़ लगातार अपनी सेवर जेल से अजमेर जेल शिफ्टिंग की मांग कर रहा है. आरोपी का कहना है कि सेवर जेल में उसकी जान को खतरा है, इसलिए उसे अजमेर जेल स्थानांतरित किया जाए. इससे पहले भी उसने इसी मांग को लेकर 18 दिनों तक भूख हड़ताल की थी, लेकिन प्रशासन ने उसकी मांग नहीं मानी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details