हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शुक्रवार से शुरू होगा चंडीगढ़ का रोज फेस्टिवल, 3 दिन गुलाबों की खुशबू के बीच लगेगा ग्लैमर का तड़का, प्रोग्राम का शेड्यूल आया सामने - ROSE FESTIVAL 2025

53वां रोज फेस्टिवल 21 फरवरी को रोज गार्डन सेक्टर 16 में खिलते गुलाबों के बीच भव्य तरीके से शुरू होगा.

ROSE FESTIVAL 2025
चंडीगढ़ रोज फेस्टिवल (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 20, 2025, 8:55 PM IST

Updated : Feb 20, 2025, 11:01 PM IST

चंडीगढ़: 53वां रोज फेस्टिवल 21 फरवरी को रोज गार्डन सेक्टर 16 में खिलते गुलाबों के बीच भव्य तरीके से शुरू होगा. तीन दिवसीय मेगा इवेंट के 53वें संस्करण के लिए चंडीगढ़ नगर निगम ने रोज गार्डन को जीरो बजट फेस्टिवल के रूप में सजाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. इतिहास में पहली बार होगा जब चंडीगढ़ रोज फेस्टिवल के लगभग सभी कार्यक्रम और व्यवस्था स्पॉन्सरशिप के तहत की जा रही है.

रोज फेस्टिवल के 53वें संस्करण की जानकारी साझा करते हुए कमिश्नर अमित कुमार ने बताया कि चंडीगढ़ में रोज फेस्टिवल 21 फरवरी से शुरू होगा और 23 फरवरी 2025 तक लगातार तीन दिनों तक चलेगा. रोज गार्डन में होने वाले रोज फेस्टिवल की शुरुआत पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया के उद्घाटन से होगी. समारोह की शुरुआत ढोल की थाप, बैंड, विभिन्न राज्यों द्वारा प्रदर्शित लोक नृत्य, क्षेत्रीय कला रूपों और फूलों की सजावट के साथ होगी.

ग्लैमर से होगा भरपूर : चूंकि रोज फेस्टिवल मनोरंजन और ग्लैमर से भरपूर है, इसलिए तीनों दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करवाया जायेगा. इसके अलावा एमसी की और से स्टॉल, स्वयं सहायता समूहों के स्टॉल, गेम जोन, फूड कोर्ट, ओपन मार्केट और विभिन्न कलाकारों द्वारा कई अन्य ग्राउंड प्रदर्शन भी होंगे.

रोज फेस्टिवल के लिए रोज गार्डन को सजाया गया (ETV Bharat)

बोनसाई पौधों की लगेगी प्रदर्शनी : उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों की तरह सभी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी. साथ ही सुंदर कटे हुए फूलों की सजावट और बोनसाई पौधों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. पहले दिन देश के विभिन्न हिस्सों से प्रमुख कलाकारों द्वारा नियमित मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

तीनों दिन के कार्यक्रम इस प्रकार होंगे:

21 फरवरी (शुक्रवार) के लिए कार्यक्रम -

  • सुबह 11 बजे मुख्य अतिथि द्वारा रोज फेस्टिवल का उद्घाटन.
  • 11.10 बजे ब्रास और पाइप बैंड शो.
  • 12.30 बजे लोक नृत्य प्रतियोगिता.
  • शाम 4.30 बजे चंडीगढ़ निरोल सवाचर अकादमी द्वारा पंजाबी भांगड़ा.
  • शाम 5 बजे प्रसिद्ध लोक गायक सुखी बराड़ और समूह द्वारा पंजाबी संगीत संध्या.

22 फरवरी (शनिवार) के लिए कार्यक्रम सूची -

  • सुबह 9 बजे रोज प्रिंस एवं रोज प्रिंसेस प्रतियोगिता.
  • सुबह 10 बजे पतंगबाजी शो.
  • सुबह 10.30 बजे फोटोग्राफी प्रतियोगिता.
  • सुबह 11 बजे गतका प्रदर्शन.
  • सुबह 11.30 बजे रोज किंग और रोज क्वीन (वरिष्ठ नागरिक).
  • दोपहर 2 बजे रोज क्विज प्रतियोगिता.
  • दोपहर 3.30 बजे मिस्टर रोज एवं मिस रोज प्रतियोगिता.
  • शाम 4.30 बजे बलबीर जी और समूह द्वारा सूफियाना गायन.
  • शाम 6.30 बजे प्रसिद्ध कलाकार समूह लोपोके ब्रदर्स द्वारा प्रस्तुति.

23 फरवरी (रविवार) के लिए कार्यक्रम सूची -

  • सुबह 10.00 बजे बंगाली कलाकारों की प्रस्तुति.
  • सुबह 10.30 बजे ऑन द स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता.
  • सुबह 11.00 बजे अंताक्षरी प्रतियोगिता.
  • दोपहर 3.00 बजे समापन समारोह और पुरस्कार वितरण.
  • शाम 5.00 बजे अतुल दुबे एवं समूह द्वारा गीत और गजल.
  • शाम 6.30 बजे नवीन नीर एवं समूह द्वारा कवि सम्मेलन.

इसे भी पढ़ें :21 से 23 फरवरी तक गुलाबों की खुशबू से महकेगा चंडीगढ़, रोज फेस्टिवल में देखने को मिलेंगे 800 प्रकार के गुलाब

Last Updated : Feb 20, 2025, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details