उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में बड़ा हादसा, पहाड़ी से नीचे उतरी थार, जानें कैसे बची जान - car accident in Mussoorie - CAR ACCIDENT IN MUSSOORIE

देहरादून जिले के मसूरी में गुरुवार शाम को सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि मसूरी हाथी पाव रोड पर थार गाड़ी पहाड़ी से नीचे उतर गई थी.

mussoorie
मसूरी में बड़ा हादसा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 18, 2024, 9:39 PM IST

मसूरी:देहरादून जिले के मसूरी में गुरुवार 18 जुलाई को बड़ा हादसा हो गया. यहां थार गाड़ी हाथी पाव रोड पर डीएलएफ के पास बेकाबू होकर सड़क के नीचे चली गई. गनीमत रही की पेड़ की वजह से गाड़ी नीचे नहीं गई और कार सवार लोगों की जान बच गई. हादसे के वक्त वाहन में 6 लोग सवार थे, जिसमें से तीन को हल्की चोटें आई है.

मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि गुरुवार देर शाम को थार कार यूके07बीक्यू0700 हाथी पांव की ओर जा रही थी. तभी अचानक से कार बेकाबू होकर सड़क के नीचे उतर गई. राहत की बात ये रही कि थार पेड़ से टकराकर रूक गई. हादसे के वक्त कार में छह लोग बैठे हुए थे, जिसमें से एक व्यक्ति ने 112 पर कॉल मदद मांगी.

मामले की जानकारी मिलते ही मसूरी पुलिस और फायर सर्विस के जवान मौके पर पहुंचे और कार में से सभी 6 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. पुलिस ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.

उन्होंने बताया कि कार में आरिस खान पुत्र वदुद खान उम्र-22 निवासी लाइन नम्बर 1, राजीव नगर चंदौली मयूर विहार चौकी देहरादून, अबजर खान पुत्र शोएब उल्ला खान उम्र 24 निवासी रायवाला सहारनपुर, आरिफ पुत्र आफाक उम्र 24 निवासी सहारनपुर, पुत्र पुस्तफिन खान उम्र-22 निवासी सहारनपुर और साहिल पुत्र समिम खान उम्र 21 निवासी निवासी सहारनपुर के रहने वाले थे.

पढ़ें--

ABOUT THE AUTHOR

...view details