हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

थानेसर से कांग्रेस ने फिर अशोक अरोड़ा पर जताया भरोसा, प्रत्याशी ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना - Thanesar Assembly election - THANESAR ASSEMBLY ELECTION

Thanesar Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव के चलते कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी गई है. दूसरी लिस्ट में केवल 9 प्रत्याशी के नाम की घोषणा की गयी है. कुरुक्षेत्र जिले के थानेसर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी ने अशोक अरोड़ा को प्रत्याशी बनाया है.

Thanesar Assembly Election
Thanesar Assembly Election (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 9, 2024, 12:44 PM IST

Updated : Sep 9, 2024, 1:10 PM IST

थानेसर से कांग्रेस ने अशोक अरोड़ा पर जताया भरोसा (Etv Bharat)

कुरुक्षेत्र:हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी गई है. दूसरी लिस्ट में केवल 9 प्रत्याशियों के नाम हैं. जिसमें कुरुक्षेत्र जिले के थानेसर विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के द्वारा अशोक अरोड़ा को प्रत्याशी बनाया गया है. आपको बता दें की 2019 विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी द्वारा थानेसर विधानसभा सीट से अशोक अरोड़ा को प्रत्याशी बनाया गया था. जिसमें वह 1000 से कम वोट के मार्जिन से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुभाष सुधा से हारे थे. लेकिन एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी के द्वारा उन पर विश्वास जताया गया है और उनको थानेसर विधानसभा के चुनावी रण में उतारा गया है.

वरिष्ठ नेतृत्व का जताया आभार: ईटीवी भारत की टीम से बातचीत में कांग्रेस प्रत्याशी अशोक अरोड़ा ने कहा कि, सबसे पहले मैं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का धन्यवाद करता हूं. जिन्होंने मुझे इस काबिल समझा कि मैं थानेसर विधानसभा से प्रत्याशी बन सकूं. उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों से भारतीय जनता पार्टी के द्वारा प्रत्येक वर्ग का शोषण किया गया है. चाहे वह किसान वर्ग हो कर्मचारी वर्ग हो. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि 10 सालों में भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा में राज किया है. लेकिन अब लोग इनकी असलियत जान चुके हैं और हरियाणा की जनता ने अब इनको नाकार दिया है. जिसके चलते आने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने जा रही है.

बीजेपी पर साधा निशाना: उन्होंने कहा कि थानेसर विधानसभा पर कोई भी बड़ा विकास कार्य करने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार और ना ही उनके विधायक ने काम किया है. विधानसभा में सड़कें टूटी हुई पड़ी है और भी कई बड़े प्रोजेक्ट जो आने चाहिए थे. वह भी नहीं आए हैं. जिसके चलते यहां की जनता ने अब मन बना लिया है कि कांग्रेस पार्टी को यहां से विजय दिलानी है.

'बीजेपी में बगावती सुर तेज': उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री पर भी तंज करते हुए कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री खुद सुरक्षित सीट की तलाश में करनाल विधानसभा को छोड़ कर लाडवा विधानसभा में आए हैं. ऐसे में हिसाब लगा सकते हैं कि पूरे हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी का क्या जनाधार होगा. अशोक अरोड़ा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की पहली सूची जारी होने के बाद उनके पार्टी के नेताओं में काफी नाराजगी है. जिसके चलते कुछ नेता पार्टी छोड़कर चले गए हैं. आपसी बगावत भारतीय जनता पार्टी में दिखाई दे रही है.

ये भी पढ़ें:निर्दलीय विधायक ने छोड़ा बीजेपी का साथ, बीजेपी को बताया गद्दार, बोले- 'गद्दारों ने गद्दार को दिया टिकट' - Nayan pal Rawat on BJP

ये भी पढ़ें:पानीपत का एक ऐसा विधायक, जिसने पुलिस की नौकरी छोड़ राजनीति में आजमाई किस्मत, पार्टी ने फिर से जताया भरोसा - Dharam Singh Chhoker

Last Updated : Sep 9, 2024, 1:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details