कुरुक्षेत्र:हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी गई है. दूसरी लिस्ट में केवल 9 प्रत्याशियों के नाम हैं. जिसमें कुरुक्षेत्र जिले के थानेसर विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के द्वारा अशोक अरोड़ा को प्रत्याशी बनाया गया है. आपको बता दें की 2019 विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी द्वारा थानेसर विधानसभा सीट से अशोक अरोड़ा को प्रत्याशी बनाया गया था. जिसमें वह 1000 से कम वोट के मार्जिन से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुभाष सुधा से हारे थे. लेकिन एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी के द्वारा उन पर विश्वास जताया गया है और उनको थानेसर विधानसभा के चुनावी रण में उतारा गया है.
वरिष्ठ नेतृत्व का जताया आभार: ईटीवी भारत की टीम से बातचीत में कांग्रेस प्रत्याशी अशोक अरोड़ा ने कहा कि, सबसे पहले मैं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का धन्यवाद करता हूं. जिन्होंने मुझे इस काबिल समझा कि मैं थानेसर विधानसभा से प्रत्याशी बन सकूं. उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों से भारतीय जनता पार्टी के द्वारा प्रत्येक वर्ग का शोषण किया गया है. चाहे वह किसान वर्ग हो कर्मचारी वर्ग हो. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि 10 सालों में भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा में राज किया है. लेकिन अब लोग इनकी असलियत जान चुके हैं और हरियाणा की जनता ने अब इनको नाकार दिया है. जिसके चलते आने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने जा रही है.
बीजेपी पर साधा निशाना: उन्होंने कहा कि थानेसर विधानसभा पर कोई भी बड़ा विकास कार्य करने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार और ना ही उनके विधायक ने काम किया है. विधानसभा में सड़कें टूटी हुई पड़ी है और भी कई बड़े प्रोजेक्ट जो आने चाहिए थे. वह भी नहीं आए हैं. जिसके चलते यहां की जनता ने अब मन बना लिया है कि कांग्रेस पार्टी को यहां से विजय दिलानी है.