उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 18, 2024, 8:22 PM IST

ETV Bharat / state

ठक-ठक गैंग ने उड़ाए थे हीरा कारोबारी की कार से जेवरात, महिला समेत दो किए गिरफ्तार - Thakthak gang

आगरा के हीरा कारोबारी की कार से एक करोड़ रुपये के हीरा जड़े गहने और नगदी चोरी के मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. मामले में दिल्ली ने ठकठक गैंग की महिला और एक युवक को गिरफ्तार किया है.

ठक ठक गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार.
ठक ठक गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार. (Photo Credit-Etv Bharat)

ठक-ठक गैंग के संदिग्धों का सीसीटीवी फुटेज. (Photo Credit-Police)

आगरा : आगरा के हीरा कारोबारी की कार से एक करोड़ रुपये के हीरा जड़े गहने का बैग ठक-ठक गैंग उड़ा ले गया था. आगरा पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी थीं. इसी बीत दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को ठक-ठक गैंग की शातिर महिला समेत दो आरोपियों को पकड़ा. दोनों से करीब 60 लाख रुपये के हीरे जड़े 23 गहने बरामद हुए हैं. साथ ही दिल्ली पुलिस ने आगरा पुलिस को आरोपियों की सूचना देने के साथ ही उनसे पूछताछ कर रही है. सूचना पर आगरा पुलिस की एक टीम भी दिल्ली रवाना हो गई है.

बता दें, बाग फरजाना निवासी हीरा कारोबारी नितिन मल्होत्रा का प्रकाश डायमंड कॉर्पोरेशन के नाम से हीरे का कारोबार है. शनिवार शाम यानी 15 जून को हीरा कारोबारी फिजियोथेरैपी कराने के लिए साकेत कॉलोनी गए. वहां से अपनी ससुराल जयपुर हाउस गए. जब रात 9 बजे कार से घर लौट रहे थे. हीरा कारोबारी नितिन मल्होत्रा जब मदिया कटरा पर हनुमान मंदिर के पास कार रोककर डेयरी से दही लेने गए. जब लौट कर आए तो कार से बैग पार था. बैग में 36 हीरे जड़ित जेवरात थे. जो 400 ग्राम सोने में 100 कैरट के हीरे जड़कर बनाए गए थे. बैग में 1.50 लाख रुपये नकद भी थे. बैग में करीब एक करोड़ रुपये के माल और नगदी चोरी हुई थी.


सीसीटीवी में पांच आरोपी दिखे:हीरा कारोबारी नितिन मल्होत्रा ने बताया कि जब कार में आकर बैठने लगा तो एक लड़के ने कहा कि आपके कार का टायर पंचर है. मैंने कार से उतर कर देखा तो कुछ नहीं था. इसके बाद मैंने कार स्टार्ट की और आगे बढ़ गए. तभी बाइक पर सवार युवक कार से बैग लेकर भाग गए. पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले तो दो बच्चे दिखे थे. आगरा पुलिस भी ये मानकर चल रही थी कि गैंग दिल्ली से आया है. गैंग के सदस्यों को कैंट स्टेशन पर उतरते देखा गया था.


आगरा पुलिस को दी सूचना :डीसीपी साउथ दिल्ली अंकित चौहान ने बताया कि साउथ दिल्ली पुलिस ने ठक-ठक गैंग की गीता (40) और कुणाल (22) गिरफ्तार किया है. दोनों दिल्ली के रहने वाले हैं. प्रारंभिक पूछताछ में गीता और कुणाल ने खुलासा किया है कि आगरा में इनके ही ठकठक गैंग ने वारदात की थी. गैंग में 12 से अधिक सदस्य हैं. सबकी अलग अलग जिम्मेदारी है. कुणाल पहले इसी तरह की पांच वारदातें कर चुका है. इस बारे में आगरा पुलिस को सूचना दी गई है. जिस पर आगरा पुलिस की एक टीम दिल्ली के लिए रवाना हो गई है.


यह भी पढ़ें : आगरा में डायमंड कारोबारी की कार से एक करोड़ के हीरे चोरी, खिड़की से बैग उड़ा ले गए बदमाश - Diamonds stolen from diamond trader

यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने भगोड़े मेहुल चोकसी और उसकी पत्नी के खिलाफ दर्ज धोखाधड़ी का मामला किया बहाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details