आगरा : आगरा के हीरा कारोबारी की कार से एक करोड़ रुपये के हीरा जड़े गहने का बैग ठक-ठक गैंग उड़ा ले गया था. आगरा पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी थीं. इसी बीत दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को ठक-ठक गैंग की शातिर महिला समेत दो आरोपियों को पकड़ा. दोनों से करीब 60 लाख रुपये के हीरे जड़े 23 गहने बरामद हुए हैं. साथ ही दिल्ली पुलिस ने आगरा पुलिस को आरोपियों की सूचना देने के साथ ही उनसे पूछताछ कर रही है. सूचना पर आगरा पुलिस की एक टीम भी दिल्ली रवाना हो गई है.
बता दें, बाग फरजाना निवासी हीरा कारोबारी नितिन मल्होत्रा का प्रकाश डायमंड कॉर्पोरेशन के नाम से हीरे का कारोबार है. शनिवार शाम यानी 15 जून को हीरा कारोबारी फिजियोथेरैपी कराने के लिए साकेत कॉलोनी गए. वहां से अपनी ससुराल जयपुर हाउस गए. जब रात 9 बजे कार से घर लौट रहे थे. हीरा कारोबारी नितिन मल्होत्रा जब मदिया कटरा पर हनुमान मंदिर के पास कार रोककर डेयरी से दही लेने गए. जब लौट कर आए तो कार से बैग पार था. बैग में 36 हीरे जड़ित जेवरात थे. जो 400 ग्राम सोने में 100 कैरट के हीरे जड़कर बनाए गए थे. बैग में 1.50 लाख रुपये नकद भी थे. बैग में करीब एक करोड़ रुपये के माल और नगदी चोरी हुई थी.
सीसीटीवी में पांच आरोपी दिखे:हीरा कारोबारी नितिन मल्होत्रा ने बताया कि जब कार में आकर बैठने लगा तो एक लड़के ने कहा कि आपके कार का टायर पंचर है. मैंने कार से उतर कर देखा तो कुछ नहीं था. इसके बाद मैंने कार स्टार्ट की और आगे बढ़ गए. तभी बाइक पर सवार युवक कार से बैग लेकर भाग गए. पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले तो दो बच्चे दिखे थे. आगरा पुलिस भी ये मानकर चल रही थी कि गैंग दिल्ली से आया है. गैंग के सदस्यों को कैंट स्टेशन पर उतरते देखा गया था.