सुल्तानपुर: डॉ. भीमराव आंबेडकर को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की ओर से लोकसभा भवन में की गई टिप्पणी के प्रकरण में गुरुवार को सुल्तानपुर MPMLA कोर्ट में गवाह के बयान दर्ज हुए. अब कोर्ट इस मामले में 7 फरवरी को सुनवाई करेगी. जिसमें दूसरे गवाह के बयान दर्ज किए जाएंगे. इससे पहले 15 जनवरी को परिवादी ने अपने बयान कोर्ट में दर्ज कराए थे. 7 जनवरी को कोर्ट के विशेष मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा के समक्ष परिवाद दाखिल हुआ था.
याचिकाकर्ता धम्मौर थाना अंतर्गत बनकेपुर सरैया निवासी रामखेलावन ने अधिवक्ता जयप्रकाश के माध्यम से परिवाद दायर किया था. रामखेलावन ने बताया था कि 17 दिसंबर 2024 को सदन में भारत के संविधान निर्माता डॉ. भीम राव आंबेडकर के खिलाफ गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था, 'आंबेडकर-आंबेडकर (6 बार यह शब्द दोहराया) एक फैशन हो गया है. इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग हो जाता.'