रायपुर:रविवार को जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में आतंकवादी हमला हुआ.घटना शाम करीब सवा 6 बजे के आसपास की है, जब दिल्ली में पीएम मोदी के तीसरी बार शपथ ग्रहण की तैयारी चल रही थी. उस समय रियासी जिले में शिव खोरी मंदिर जा रहे तीर्थयात्रियों की बस में आतंकियों ने गोलीबारी कर दी. जिसके बाद बस खाई में गिर गई. इस घटना में 10 लोगों की मौत हो गई. 33 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं.
जम्मू कश्मीर आतंकी हमले में 10 श्रद्धालुओं की मौत, मंदिर से लौटते समय आतंकियों ने बस पर की फायरिंग, सीएम विष्णुदेव साय ने कही बड़ी बात - jammu kashmir Terrorist Attack
Jammu Kashmir Terrorist Attack जम्मू कश्मीर में आतंकवादी हमला हुआ है. इस हमले में 10 यात्रियों की मौत हो गई. सभी दर्शन करने शिव खोरी मंदिर जा रहे थे तभी आतंकियों ने बस पर कई राउंड फायरिंग कर दी. पूरे जम्मूकश्मीर में हाई अलर्ट है. छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेवा साय ने घटना को आतंकियों की कायराना करतूत बताया और मृतकों को श्रद्धांजलि दी. CM Vishnudeo Sai On Terrorist Attack
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jun 10, 2024, 7:13 AM IST
|Updated : Jun 10, 2024, 7:28 AM IST
घात लगाए आतंकियों ने यात्रियों से भरी बस पर किया हमला:घटना के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों के मुताबिक बस पर पोनी इलाके के तेरयाथ गांव में हमला हुआ. बस से ही जंगल के इलाके में पहुंची, घात लगाए आतंकियों ने बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. आतंकियों की गोलीबारी से घबराए ड्राइवर ने बस पर अपना नियंत्रण खो दिया और बस खाई में जा गिरी. फिलहाल सेना की ओर से बचाव अभियान जारी है.
जम्मू कश्मीर आतंकी हमले पर साय का एक्स पर पोस्ट: जम्मू कश्मीर आतंकी हमले पर छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय ने नारजगी जताते हुए हमले की निंदा की. एक्स पर उन्होंने पोस्ट किया.लिखा-"जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में शिव खोड़ी मंदिर से तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हुए आतंकी हमले में 10 लोगों के निधन की दुःखद खबर आ रही है.हमले में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है. आतंकियों द्वारा किया गया यह कायराना हमला अत्यंत ही निंदनीय है, इसकी कड़ी भर्त्सना करता हूं. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने व घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं."