राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा में अज्ञात चोरों का आतंक, घर में रखी नगदी सहित लाखों के जेवरात किए पार - Theft in the house

दौसा के मानपुर में चोरों ने एक घर में सेंघ लगाकर लाखों की नगदी सहित सोने-चांदी के जेवरात चुराकर फरार हो गए.

दौसा में अज्ञात चोरों का आतंक
दौसा में अज्ञात चोरों का आतंक (फोटो ईटीवी भारत दौसा)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 7, 2024, 12:25 PM IST

दौसा.जिले में मानपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर लाखों की नगदी सहित सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. घटना का पता परिजनों को सुबह जाग होने पर चला. इस दौरान परिजनों ने आसपास रहने वाले लोगों को घटना की जानकारी दी. वहीं चोरी की घटना के संबंध में मानपुर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. वहीं कुछ लोगों पर संदेह भी जताया है. ऐसे में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मामले में मानपुर थाना प्रभारी सुरेश कुमार बताया कि पीड़ित की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच कर अज्ञात चोरों की तलाश की जा रही है. दरअसल, जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में स्थित खदरपुर निवासी पीड़ित बलराम मीना पुत्र विश्राम मीना ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि शनिवार को रात करीब 12 बजे सो गया था. वहीं बच्चे और पत्नी हॉल में सो रही थी. इस दौरान अज्ञात चोर पास के कमरे में रखी लाखों रुपए की नगदी सहित जेवरात चुराकर फरार हो गए.

पढ़ें: मोबाइल शॉप और किराणा दुकान में चोरी के 2 आरोपी और 4 खरीदार गिरफ्तार, चोरी किए मोबाइल बरामद

सुबह पत्नी जगी तो सामान बिखरा मिला : ऐसे में सुबह करीब 5 बजे पत्नी जगी तो उसे कमरे में सामान बिखरा हुआ मिला. पीड़ित ने बताया कि 4 जुलाई को 2 लाख रुपए पास ही किरोड़ी गांव का एक व्यक्ति देकर गया था. वहीं 15 हजार रुपए घरेलू खर्च के लिए रखे थे. पीड़ित के अनुसार अज्ञात चोर घर में नंगे पांव घुसे थे. वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद नंगे पांव ही खेतों के रास्ते किरोड़ी की तरफ भाग गए.

ये सामान ले गए चोर : पीड़ित के अनुसार अज्ञात चोर घर में रखे 2 लाख 15 हजार रुपए की नगदी सहित दो चांदी की कनकती, सोने का पैंडल, चांदी के दो मंगलसूत्र, चांदी की दो जोड़ी पायजेब, सात जोड़ी सोने की कानों की बाली, सोने का जंतर और कांटा, चांदी की साट, सहित एक छोटी सिंदुकी को उठाकर ले गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details