नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के ग्रेनो वेस्ट में लिफ्ट में लोगों की फंसने की घटना लगातार बढ़ती जा रही है. सोमवार सुबह गौर सिटी 2 के 14 एवेन्यू में एक बड़ी घटना होते-होते बच गई जब लिफ्ट में 10 लोग सवार थे. शिकायत के लगभग 30 मिनट के बाद मेंटेनेंस स्टाफ ने लोगों को बाहर निकला. सोसायटी के लोगों का कहना है कि मोटा मेंटेनेंस शुल्क देने के बाद भी लिफ्ट में कोई सुधार नहीं किया जा रहा है. लगातार लिफ्ट फंसने के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिससे डर का माहौल है.
दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार ने लिफ्ट एक्ट लागू कर दिया है. ताकि लिफ्ट में फंसने के मामलों पर रोक लगाई जा सके, लेकिन उसके बाद भी लगातार मामले सामने आ रहे हैं. गौर सिटी दो के 14 एवेन्यू निवासी जगदीश पाठक ने बताया कि सोमवार सुबह लिफ्ट तीसरी मंजिल पर अचानक झटके के साथ रुक गई. उस समय लिफ्ट में स्कूल के बच्चों, महिलाओं सहित 10 लोग सवार थे.
एआरडी सिस्टम पूरी तरह फेलःलिफ्ट का ऑटोमेटिक रेस्क्यू डिवाइस (एआरडी) सिस्टम पूरी तरह फेल हो गया. इस कारण लिफ्ट में फंसे लोगों को बचाने के लिए सुरक्षाकर्मी और मेंटेनेंस स्टाफ को मैनुअल तरीके से लिफ्ट को खोलकर लोगों को बाहर निकालना पड़ता है. लिफ्ट में फंसे लोगों को बाहर निकलने में लगभग 30 मिनट का समय लग गया. इसके बाद बड़ी मुश्किल से लोगों को लिफ्ट से बाहर निकल गया.