पंचकूला: हरियाणा में अब अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों के 20 हजार छात्र 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा दे सकेंगे. स्कूल शिक्षा निदेशालय ने 31 मार्च 2007 से पहले संचालित अस्थाई और अनुमति प्राप्त स्कूलों (जिन्हें पिछले सत्र में अस्थाई संबद्धता प्रदान की गई थी) की सूची हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड को भेज दी है. इसके अलावा संबद्धता शुल्क भरवाने और 10वीं व 12वीं के छात्रों के नामांकन के लिए पोर्टल खोलने का निर्देश भी दिया है.
स्वीकृति पत्र की देनी होगी कॉपी: अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों को एफीलिएशन फॉर्म के साथ सेशन 2023-24 की अस्थायी संबद्धता व 31 मार्च 2007 से पहले की अस्थाई मान्यता या स्वीकृति पत्र की कॉपी भी देनी होगी. सरकार के फैसले से इस प्रकार के स्कूलों में शिक्षा हासिल कर रहे करीब डेढ़ लाख बच्चों के भविष्य की चिंता दूर हो गई है.
फरवरी में शुरू होगी परीक्षा: निजी स्कूल संघ के प्रदेश अध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने बताया कि हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी 2025 में शुरू होने वाली हैं. इससे पहले सरकार का ये फैसला सभी छात्रों व अभिभावकों के लिए बड़ी राहत है. प्रदेश के 20000 छात्र अब एक चित्त होकर पढ़ाई पर फोकस कर सकेंगे.