उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में तेज रफ्तार वाहन ने टेंपो चालक को रौंदा, अस्पताल में तोड़ा दम - HALDWANI ROAD ACCIDENT

हल्द्वानी में तेज रफ्तार वाहन का कहर, युवक को रौंदा, अस्पताल में युवक ने तोड़ा दम, आरोपी चालक को खोज रही पुलिस

Ambulance
एंबुलेंस (फोटो- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 11, 2024, 4:04 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड में सड़क हादसे लगातार हो रहे हैं. बीते कुछ दिन पहले अल्मोड़ा में बड़ा सड़क हादसा हुआ था, जिसमें 36 लोगों की मौत हो गई थी. बीती देर शाम भी कालाढूंगी-नैनीताल मार्ग पर पर्यटकों की कार खाई में जा गिरी. इस हादसे में हरियाणा के 6 पर्यटक घायल हो गए. अब फिर से नैनीताल जिले के हल्द्वानी में तेज रफ्तार वाहन ने युवक को टक्कर मार दी, जिससे युवक की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच हुआ है.

अज्ञात वाहन ने युवक को रौंदा:पुलिस के मुताबिक, बीती रविवार देर रात हल्द्वानी के मंगल पड़ाव क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने युवक को रौंद दिया. बताया जा रहा है कि अंबेडकर नगर निवासी मोंटी (उम्र 38 वर्ष) मंगल पड़ाव स्थित ऑटो स्टैंड से अपने घर लौट रहा था. तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर के बाद आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए. इसी बीच भीड़ को देख आरोपी चालक वाहन लेकर फरार हो गया.

वहीं, स्थानीय लोगों ने घायल मोंटी को तत्काल सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया. साथ ही उसके परिजनों को हादसे की सूचना दी, लेकिन अस्पताल में उपचार के दौरान मोंटी ने दम तोड़ दिया. उधर, अस्पताल प्रशासन ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम करवाया. पोस्टमार्टम के बाद मोंटी की डेड बॉडी परिजनों को सौंप दी गई है. बताया जा रहा है कि मोंटी टेंपो चलाता था.

फरार वाहन चालक की तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. - राजेश यादव, कोतवाली प्रभारी

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details