नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में अब धूप की तपिश ने रंग दिखाना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को तापमान दो डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है, जिससे गर्मी होने की संभावना है. दोपहर में तेज धूप लोगों को परेशान करेगी. मौसम विभाग ने बुधवार को सामान्य तौर पर आसमान साफ रहने का पूर्वानुमान जताया है और अधिकतम तापमान 33 डिग्री व न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इसके साथ ही हवा में नमी का स्तर 94 प्रतिशत तक और 6 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है.
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार सुबह 7:15 बजे तक दिल्ली का तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज दर्ज किया गया था. जबकि दिल्ली एनसीआर के आहार फरीदाबाद में सुबह तापमान 15 डिग्री, गुरुग्राम में 14 डिग्री, गाजियाबाद में 13 डिग्री, ग्रेटर नोएडा में 13 डिग्री ओर नोएडा में 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. दिल्ली में अभी तक कई दिनों से लगातार हवा खराब श्रेणी में पहुंच पहुंच गई है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली में बुधवार सुबह 7:15 बजे तक औसतन गुणवत्ता सूचकांक 222 अंक दर्ज किया गया है. दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में सुबह AQI लेवल 222, गुरुग्राम में 223, गाजियाबाद में 188, ग्रेटर नोएडा में 256, नोएडा में 197 अंक दर्ज किया गया है. दिल्ली के 25 इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर और 300 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 216, शादीपुर में 272, एनएसआईटी द्वारका में 272, डीटीयू में 267, आईटीओ में 211, आरके पुरम 222, पंजाबी बाग में 238, नॉर्थ कैंपस डीयू में 213, पूसा में 242, नेहरू नगर में 241, द्वारका सेक्टर 8 में 286, पटपड़गंज में 241, अशोक विहार में 220, रोहिणी में 237, नरेला में 240, ओखला फेस 2 में 211, वजीरपुर में 250, बवाना में 272, मुंडका में 270, चांदनी चौक में 227, बुराड़ी क्रॉसिंग में 223 अंक दर्ज किया गया है.
दिल्ली के 13 इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर और 200 के बीच में बना हुआ है. सिरी फोर्ट में 184, मंदिर मार्ग में 176, मथुरा मार्ग में 181, आईजीआई एयरपोर्ट में 190, जेएलएन स्टेडियम में 164, डॉ करणी सिंह शूटिंग में 188, श्री अरविंदो मार्ग में 165, न्यू मोती बाग में 196, बना हुआ है. जबकि जहांगीरपुरी में सबसे अधिक 301 अंक बना हुआ है.
ये भी पढ़ें :होलिका दहन पर इस समय तक भद्रा का साया, जानिए तिथि और शुभ मुहूर्त