जोधपुर.लगातार एक सप्ताह से लू की चपेट में चल रहे जोधपुरवासियों को मंगलवार को तापमान में गिरावट होने से थोड़ी राहत मिली. इसी प्रकार बाड़मेर में भी अधिकतम तापमान 2 डिग्री कम दर्ज किया गया, लेकिन फलोदी कस्बे का अधिकतम तापमान लगातार तीसरे दिन भी 49 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहां गर्मी से लोगों के हाल बेहाल है. जैसलमेर का भी तापमान मंगलवार को 48 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यहां भी तीन दिन से यथा स्थिति बनी हुई है.
जोधपुर में मंगलवार को दो से तीन बजे तक तापमान में बढ़ोतरी हुई, लेकिन उसके बाद धीरे-धीरे पारा गिरने लगा. यहां मंगलवार को 43.6 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया, जो सोमवार से चार डिग्री कम था. इससे आमजन ने राहत भी महसूस की है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पूरे मारवाड़ में तीन दिन तक भीषण लू चलने की संभावना है.