राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर व बाड़मेर का तापमान घटा, फलोदी का अभी भी 49 डिग्री पर - heat wave in marwar - HEAT WAVE IN MARWAR

राजस्थान के समूचे मारवाड़ इलाके में प्रचंड गर्मी पड़ रही है. फलौदी का तापमान विगत तीन दिन से 49 डिग्री के आसपास है. हालांकि मंगलवार को जोधपुर व बाड़मेर में तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई, लेकिन गर्मी से राहत नहीं मिल सकी है. इधर, गांवों में लोग पेयजल संकट से त्रस्त है.

HEAT WAVE IN MARWAR
पानी के लिए प्रदर्शन, लोगों ने रास्ता रोका (photo etv bharat jodhpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 28, 2024, 8:49 PM IST

जोधपुर.लगातार एक सप्ताह से लू की चपेट में चल रहे जोधपुरवासियों को मंगलवार को तापमान में गिरावट होने से थोड़ी राहत मिली. इसी प्रकार बाड़मेर में भी अधिकतम तापमान 2 डिग्री कम दर्ज किया गया, लेकिन फलोदी कस्बे का अधिकतम तापमान लगातार तीसरे दिन भी 49 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहां गर्मी से लोगों के हाल बेहाल है. जैसलमेर का भी तापमान मंगलवार को 48 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यहां भी तीन दिन से यथा स्थिति बनी हुई है.

जोधपुर में मंगलवार को दो से तीन बजे तक तापमान में बढ़ोतरी हुई, लेकिन उसके बाद धीरे-धीरे पारा गिरने लगा. यहां मंगलवार को 43.6 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया, जो सोमवार से चार डिग्री कम था. इससे आमजन ने राहत भी महसूस की है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पूरे मारवाड़ में तीन दिन तक भीषण लू चलने की संभावना है.

पढें:पारा पहुंचा 48 पार, बाजार और सड़कों पर पसरा सन्नाटा, आसमान से बरस रहे 'शोले'

पानी के लिए प्रदर्शन, लोगों ने रास्ता रोका:जोधपुर के समीपवर्ती लूणी विधानसभा क्षेत्र में पेयजल का संकट गहराया हुआ है. सतलाना गांव में पानी की आपूर्ति नहीं होने से मंगलवार को परेशान लोग प्रदर्शन पर उतर आए. महिलाओं ने खाली मटकियां लेकर पंचायत के सामने प्रदर्शन किया. सूचना मिलने पर लूणी थाना अधिकारी हुकम सिंह शेखावत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगों की समझाइश करके वापस घर भेजा. इस दौरान जलदाय विभाग के अधिकारियों ने गांव में सुचारू व्यवस्था करने का आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details