नई दिल्ली:राजधानी सहित एनसीआर क्षेत्र में गुरुवार सुबह कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश देखी गई. इससे तापमान में गिरावट आई. आज सुबह का तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले कुछ दिनों में सबसे कम है. आज अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है.
साथ ही दिन में भी बारिश होने के आसार हैं. इतना ही नहीं, कुछ इलाकों में 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकती है. इससे पहले बुधवार रात को भी बारिश हुई थी, जिससे लोगों को सड़कों पर ट्रैफिक की समस्या से दो चार होना पड़ा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में गुरुवार सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 79 दर्ज किया गया. वहीं एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 52, गुरुग्राम में 75, गाजियाबाद में 82, ग्रेटर नोएडा में 100 और नोएडा में एक्यूआई 79 दर्ज किया गया.