नई दिल्ली:दिल्ली एनसीआर में मंगलवार को कई जगहों पर बारिश हुई, जिसमें से राजघाट पर 5, पीतमपुरा में 4.5 और रिज में भी 4.5 मिलीमीटर बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को को भी हल्की बारिश होने के आसार हैं. इससे तापमान में गिरावट देखी जा सकती है. बुधवार को दिल्ली का तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. साथ ही हवा में नमी का स्तर 96 प्रतिशत और हवा कि रफ्तार 8 किलोमीटर रहने का अनुमान है.
वहीं, एनसीआर के फरीदाबाद में सुबह तापमान 13 डिग्री सेल्सियस, गाजियाबाद में 14 डिग्री सेल्सियस, गुरुग्राम में 13 डिग्री सेल्सियस, ग्रेटर नोएडा में 13 डिग्री सेल्सियस और नोएडा में 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. बुधवार को बादल छाए रहने के साथ एनसीआर में भी बारिश हो सकती है. इससे अधिकतम तापमान गिरकर 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है. वहीं 22 फरवरी को भी आंशिक तौर पर बादल छाए रहने का अनुमान है. इसके बाद 23 व 24 फरवरी को अधिकतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 से 10 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, बुधवार सुबह 7:15 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 263 दर्ज किया गया, जो कि 'खराब' श्रेणी में आता है. वहीं फरीदाबाद में 217, गुरुग्राम में 274, गाजियाबाद में 208, ग्रेटर नोएडा में 294 और नोएडा में एक्यूआई 260 दर्ज किया गया है. इसके अलावा दिल्ली के इलाकों की बात करें तो शादीपुर में 321, आईटीओ में 331, आरके पुरम 306, नॉर्थ कैंपस डीयू में 305, नेहरू नगर में 318, सोनिया विहार में 316, जहांगीरपुरी में 306, विवेक विहार में 339, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 317 और वजीरपुर में एक्यूआई 323 दर्ज किया गया.