ETV Bharat Rajasthan

राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर में तेज बारिश का दौर, मौसम में घुली हल्की ठंडक - जैसलमेर में तेज बारिश

Heavy Rain in Jaisalmer, जैसलमेर में सोमवार रात को करीब 2 घंटे तेज बारिश का दौर चला. इसके चलते पूरे जिले में ठंडक बढ़ गई. वहीं, झमाझम बारिश के चलते सड़कें लबालब हो गईं.

heavy Rain in Jaisalmer
heavy Rain in Jaisalmer
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 20, 2024, 6:45 AM IST

जैसलमेर में तेज बारिश का दौर

जैसलमेर. सोमवार रात जैसलमेर में तेज बारिश देखने को मिली. सोमवार को पूरे दिन हल्की गर्मी के साथ ही तेज आंधी और तूफान के बाद रात करीब 9 बजे के बाद अचानक से मौसम बदला और तेज बारिश का दौर शुरू हो गया. करीब 2 घंटे तक हुई तेज और मूसलाधार बारिश से स्वर्णनगरी की सड़कें पानी से लबालब हो गईं. वहीं, शहर के कई जगहों पर जलभराव की स्थिति देखने को मिली. बारिश के चलते मौसम में भी हल्की ठंडक घुल गई.

बता दें कि पूर्व में ही मौसम विभाग ने जैसलमेर समेत कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया था. मौसम विभाग के अनुसार जैसलमेर जिले में 30 फरवरी तक 30 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. साथ ही 19 व 20 फरवरी को बादल छाए रहने के साथ ही कुछ क्षेत्रों में बारिश की सम्भावना जताई गई थी. इसके बाद सोमवार रात यहां जमकर बारिश हुई.

पढे़ं. राजस्थान में फिर बदलने वाला है मौसम, यहां गिरेंगे ओले, जारी हुआ अलर्ट

वहीं, बारिश के बाद सर्दी का असर भी देखने को मिला. रात के समय अचानक बारिश आने से आमजन घरों में दुबके नजर आए. दुकानदार भी अपने प्रतिष्ठान बंद कर घरों की ओर चल दिए. इस बेमौसम बारिश से आमजन के साथ साथ पशुधन भी खासा प्रभावित नजर आया. राह चलते लोग और पशुधन इस बरसात के दौरान छत के नीचे जाकर बारिश से भीगने का बचाव करते नजर आए.

जीरे की फसल को नुकसान की संभावना :मौसम वैज्ञानिकों की ओर से जैसलमेर जिले में 19 और 20 फरवरी को हल्की बारिश की संभावना जताई गई थी. इसके बाद सोमवार रात को आई तेज बारिश ने चारों तरफ पानी पानी कर दिया है. वहीं, अब बताया जा रहा है कि इस बारिश से किसानों की गेहूं और चना की फसलों को फायदा होगा. वहीं, जीरे की फसल को नुकसान होने की भी आशंका जताई जा रही है. बता दें कि जैसलमेर जिले में इस बार रबी की फसल में गेहूं, चना और जीरे की बुआई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details