बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'RCP टैक्स' के बाद अब 'DK टैक्स', तेजस्वी ने किस रिटायर अधिकारी पर लगाया 'वसूली की सरकार' चलाने का आरोप? - TEJASHWI YADAV

तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि बिहार में 'डीके टैक्स' से वसूली का खेल चल रहा है. उनके मुताबिक रिटायर अधिकारी सरकार चला रहे हैं.

TEJASHWI YADAV
तेजस्वी यादव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 11, 2025, 7:14 AM IST

Updated : Jan 11, 2025, 9:00 AM IST

पटना:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया है कि राज्य में वसूली का खेल चल रहा है. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बिना किसी अधिकारी का नाम लेते हुए कहा कि बिहार में 'डीके टैक्स' सिस्टम चर रहा है और जमकर वसूली की जा रही है. उनके मुताबिक रिटायर अधिकारी ही एक तरीके से सरकार चला रहे हैं.

आरसीपी टैक्स के बाद डीके टैक्स क्या है?:आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने डीके टैक्स की बात कहकर बिहार की सियासत को गरमा दिया है. हालांकि उन्होंने किसी अधिकारी का नाम नहीं लिया लेकिन आरोप लगाता कि राज्य में डीके टैक्स के माध्यम से वसूली का खेल चल रहा है. उन्होंने कहा कि ट्रांसफर-पोस्टिंग में ये रिटायर अधिकारी पैसों का खेल करते हैं. उनके सामने न तो डीजीपी और न ही मुख्य सचिक की चलती है. आपको बताएं कि तेजस्वी पहले आरसीपी टैक्स की बात करते थे. उन्होंने तब भी नाम नहीं लिया था लेकिन उनका इशारा पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की तरफ था.

'डीजीपी-सीएस की नहीं चलती':पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि आज हालत ये है कि मुख्य सचिव और डीजीपी का पद सजावट का रह गया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जहां भी जाते हैं, वहां इन अधिकारियों को नहीं ले जाते हैं. सीएम के साथ हमेशा ये ही रिटायर्ड अधिकारी जाते है, उन्हीं की चलती भी है.

प्रगति यात्रा के दौरान नीतीश कुमार (ETV Bharat)

'बिहार में वसूली से चल रही सरकार':नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 2018 के बाद देखिये बिहार में सबसे बड़े पद जो हैं, डीजीपी या मुख्य सचिव का हो, अब केवल सजावट का ही रह गया है. न तो डीजीपी का चलता है और न ही मुख्य सचिव का. मुख्यमंत्री इन्हें कहीं लेकर भी नहीं जाते हैं. अब केवल वही रिटायर्ड जो अधिकारी हैं, वही लोग बिहार चलाने का काम कर रहे हैं. बिहार में डीके टैक्स चल रहा है. ट्रांसफर-पोस्टिंग से लेकर हर जगह वसूली की जा रही है.

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (ETV Bharat)

"वही जो रिटायर्ड अधिकारी हैं, वही लोग बिहार चलाने का काम कर रहे हैं. बिहार में डीके टैक्स चल रहा है. पूरी तरह से बिहार में वसूली, अधिकारियों का इधर से उधर हेराफेरी, ट्रांसफर-पोस्टिंग. जो काबिल अधिकारी हैं, जो परफोर्मर हैं, चाहे आईएएस हों-आईपीएस हों, 90 पर्सेंट ऐसे परफोर्मर अधिकारियों को शंटिग पद पर डाल दिया गया है. कोई काम नहीं लिया जा रहा है. "- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा

ये भी पढ़ें:

विधानसभा में बोले तेजस्वी यादव- '7 निश्चय योजना में हो रहा सिर्फ RCP टैक्स कलेक्शन'

RJD का आरोप- बालू की लूट में शामिल हैं JDU नेता, RCP टैक्स के रूप में दी जा रही मोटी रकम

'नीतीश मानसिक रूप से अशांत और अस्थिर', बोले तेजस्वी- 'एक ही यात्रा का बदल चुके हैं कई बार नाम'

Last Updated : Jan 11, 2025, 9:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details