पटना:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया है कि राज्य में वसूली का खेल चल रहा है. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बिना किसी अधिकारी का नाम लेते हुए कहा कि बिहार में 'डीके टैक्स' सिस्टम चर रहा है और जमकर वसूली की जा रही है. उनके मुताबिक रिटायर अधिकारी ही एक तरीके से सरकार चला रहे हैं.
आरसीपी टैक्स के बाद डीके टैक्स क्या है?:आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने डीके टैक्स की बात कहकर बिहार की सियासत को गरमा दिया है. हालांकि उन्होंने किसी अधिकारी का नाम नहीं लिया लेकिन आरोप लगाता कि राज्य में डीके टैक्स के माध्यम से वसूली का खेल चल रहा है. उन्होंने कहा कि ट्रांसफर-पोस्टिंग में ये रिटायर अधिकारी पैसों का खेल करते हैं. उनके सामने न तो डीजीपी और न ही मुख्य सचिक की चलती है. आपको बताएं कि तेजस्वी पहले आरसीपी टैक्स की बात करते थे. उन्होंने तब भी नाम नहीं लिया था लेकिन उनका इशारा पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की तरफ था.
'डीजीपी-सीएस की नहीं चलती':पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि आज हालत ये है कि मुख्य सचिव और डीजीपी का पद सजावट का रह गया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जहां भी जाते हैं, वहां इन अधिकारियों को नहीं ले जाते हैं. सीएम के साथ हमेशा ये ही रिटायर्ड अधिकारी जाते है, उन्हीं की चलती भी है.
'बिहार में वसूली से चल रही सरकार':नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 2018 के बाद देखिये बिहार में सबसे बड़े पद जो हैं, डीजीपी या मुख्य सचिव का हो, अब केवल सजावट का ही रह गया है. न तो डीजीपी का चलता है और न ही मुख्य सचिव का. मुख्यमंत्री इन्हें कहीं लेकर भी नहीं जाते हैं. अब केवल वही रिटायर्ड जो अधिकारी हैं, वही लोग बिहार चलाने का काम कर रहे हैं. बिहार में डीके टैक्स चल रहा है. ट्रांसफर-पोस्टिंग से लेकर हर जगह वसूली की जा रही है.