पटना:लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान एक तरफ जहां विपक्ष सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन पर संविधान बदलने और आरक्षणखत्म करने का आरोप लगा रहा है, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के नेता इंडिया गठबंधन को मुस्लिम आरक्षण के बहाने घेरने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि जिस गजुरात में पीएम मोदी 13 सालों तक मुख्यमंत्री रहे थे, वहां भी पिछड़े वर्ग में मुसलमानों को आरक्षण का लाभ मिल रहा है.
मुस्लिम आरक्षण पर तेजस्वी का पोस्ट: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया पर एक लिस्ट जारी कर बताया है कि किस तरह गुजरात में पहले से ही मुसलमानों को आरक्षण मिलता रहा है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "यह मुस्लिम ओबीसी जातियों की केंद्रीय सूची है, जिन्हें गुजरात में पिछड़े वर्ग में आरक्षण मिलता है. हां, उसी गुजरात में जहां नरेंद्र मोदी जी 13 वर्षों तक CM रहे हैं.'
मोदी समर्थकों और मीडिया पर भी हमला: तेजस्वी ने इसके साथ ही बीजेपी समर्थकों और मीडिया पर भी निशाना साधा है. उन्होंने लिखा, 'यह जानकारी प्रधानमंत्री के साथ साथ गोदी मीडिया के अज्ञानियों के लिए भी है, जो केवल व्हाट्सएप ज्ञान के आधार पर आजकल न्यूज पढ़ते हैं और इंटरव्यू करते हैं. इसके साथ ही भ्रम, नफरत और अफवाह फैलाते हैं. ये लोग नहीं जानते कि हमारे संविधान में आरक्षण का आधार धर्म नहींं, बल्कि सामाजिक पिछड़ापन है.
मुस्लिम आरक्षण पर क्या बोले थे पीएम?: दरअसल, 25 मई को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में प्रचार करने आए थे, तब उन्होंने इंडिया गठबंधन पर मुस्लिम आरक्षण को लेकर बड़ा आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था, 'इंडी गठबंधन वाले SC-ST-OBC आरक्षण की लूट में एक साथ खड़े हैं लेकिन ये मोदी इनके सामने सीना तानकर खड़ा है और मैं गारंटी देता हूं कि जब तक मोदी जिंदा है, SC-ST-OBC का आरक्षण मैं किसी हालत में उनको छीनने नहीं दूंगा. मैं धर्म के आधार पर खेल खेलने नहीं दूंगा. वंचितों का जो अधिकार है, मोदी उसका चौकीदार है.'