तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार (ETV Bharat) पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादवने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आजकल देश में वह वंदे भारत एक्सप्रेस चला रहे हैं, रेलवे का निजीकरण कर दिए और गरीब और मजदूरों की बात वह करते हैं. लालू जी जब रेल मंत्री थे तो रेलवे को 90,000 करोड़ रुपया का फायदा भी हुआ और गरीबों के लिए गरीब रथ ट्रेन लालू जी ने शुरू करवाया था.
'लालू जी ने गरीबों की सुविधा की बात की': लालू जी के समय में ही ट्रेन का किराया भी लगातार कम करते रहते थे. लेकिन मोदी जी जो कहते हैं वह करते नहीं है. उन्होंने जो-जो वायदा किया आज तक पूरा नहीं किया है. रेलवे को पूरी तरह से निजी कर रहे हैं. रेलवे में गरीबों और मजदूरों की सुविधा की बात कर रहे हैं, यह कहीं से भी उचित नहीं है.
'मोदी के कार्यकाल में बढ़े रेल हादसे': तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू जी ने रेल के लिए बहुत सारा काम किया, लेकिन मोदी जी क्या कर रहे हैं? आप देखिए ट्रेन समय पर चले या नहीं चले लेकिन रेल दुर्घटना समय पर जरूर हो जाती है. वहीं एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जो लोग कह रहे हैं कि स्लीपर सेल के लोग रेल दुर्घटना करवा रहे हैं, उनसे पूछिए कि उनकी सरकार है उसे पकड़ते क्यों नहीं है.
'जेडीयू के लोग जातिवाद करते हैं': बिहार में पुल कौन गिरवा रहा है? इसका जवाब उनके पास है क्या? वहीं जब उनसे सवाल किया गया की जदयू के नेता एक विशेष जाति को लेकर अलग-अलग तरह का बयान दे रहे तो उन्होंने कहा कि जनता दल यूनाइटेड के जो भी लोग हैं सिर्फ जातिवाद करते हैं, जाति पर बोलते हैं. समाज को जाति के नाम पर बांटने का काम वह लोग करते हैं. ऐसा हम लोगों का संस्कार नहीं है. वैसा संस्कार उन लोगों में ही है.
''हम लोग सभी जाति के लोगों को सम्मान देते हैं. जो हमें वोट दिए वह भी अच्छा जो नहीं दिए वह भी अच्छा. उनके पार्टी के नेता क्या बोलते हैं जो वोट नहीं दिए उनको लेकर कुछ से कुछ बोलते हैं. क्या पार्टी ने कभी संज्ञान लिया? जद यू के सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने कुशवाहा भाइयों के लिए क्या कुछ कहा था. पिछड़े अतिपिछड़े जात के लोगों के लिए क्या कुछ कहा था. लेकिन इसका संज्ञान कोई नहीं लेता है. इसलिए यह लोग जिस तरह की राजनीति करते हैं. उन्हें मुबारक हो. हम लोग जात-पात के आधार पर ना कोई बात बोलते हैं न हीं राजनीति करते हैं.''- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार
मंत्री अशोक चौधरी पर बिफरे तेजस्वी : कुल मिलाकर तेजस्वी यादव ने भारतीय रेल के निजीकरण के मुद्दे पर मोदी सरकार पर निशाना साधा. वहीं, उन्होंने जदयू के मंत्री अशोक चौधरी के बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि जद यू पार्टी की ऐसी पार्टी है जहां जाति आधारित राजनीति की जाती है, जो की सही नहीं है.
ये भी पढ़ें-