मेरठ : जिले के इंचौली थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोर आत्महत्या का प्रयास कर प्रेमिका के घर पहुंच गया. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सोमवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. किशोरी ने भी कुछ दिन पहले ही जान देने की कोशिश की थी.
इंचौली थान के इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह ने बताया कि क्षेत्र के रहने वाले किशोर व दूसरे गांव की रहने वाली किशोरी एक काॅलेज में कक्षा 12 में साथ पढ़ते थे. किशोरी ने 3 फरवरी को किशोर से मिलने की इच्छा जाहिर की थी. लेकिन, उस दिन किशोर उससे मिलने नहीं पहुंचा. इस पर किशोरी ने जान देने की कोशिश की थी. कई दिन तक हालत खराब होने की वजह से किशोरी का उपचार चला था, उसके बाद किसी तरह उसकी जान बच पाई थी. दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते थे.
किशोर कई दिनों से किशोरी से बात करने की कोशिश कर रहा था लेकिन, बात नहीं हो पा रही थी. इससे वह परेशान था. रविवार की शाम किशोर ने आत्महत्या का प्रयास किया. इसके बाद इसी हालत में किशोरी के घर पहुंच गया. किशोरी के दरवाजे पर पहुंचते ही वह गिर पड़ा. आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन, उसकी हालात में सुधार नहीं हुआ. जिसके बाद चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया था. देर रात किशोर की मौत हो गई.
इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह ने बताया कि अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि किशोर अवसाद में था. किशोर की उम्र अभी महज 16 साल थी. देर रात शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. किशोर के द्वारा उठाए गए इस कदम से परिवार वाले सदमे में हैं.
यह भी पढ़ें : पत्नी को पति ने प्रेमी से वीडियो कॉल करते पकड़ा, नाश्ते में जहरीला पदार्थ खिलाकर मार डालने का आरोप
यह भी पढ़ें : बुजुर्ग दंपति ने जहरीला पदार्थ खाने के बाद परिजनों को बताया, किसी ने नहीं किया विश्वास, सुबह घर में मिला शव