उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत में छेड़छाड़ का वीडियो वायरल होने से आहत किशोरी ने पिया तेजाब - GIRL DRINKS ACID PILIBHIT

दोनों आरोपियों ने छेड़छाड़ कर बना लिया था वीडियो, मिलने न आने पर सोशल मीडिया पर किया वायरल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पीलीभीत में छेड़छाड़ का वीडियो वायरल
पीलीभीत में छेड़छाड़ का वीडियो वायरल (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 30, 2024, 10:59 PM IST

पीलीभीतः जिले में छेड़छाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बदनामी के डर से आहत किशोरी ने तेजाब पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. किशोरी की हालत बिगड़ने पर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक ने शनिवार को पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी 16 वर्षीय बहन को 23 नवंबर को रात 7:00 बजे उगनपुर गांव के रहने वाले मनोज ने सूनी गली में अकेला पाकर उसके साथ अश्लील हरकतें की थी. इसी बीच भिखारीपुर गांव के रहने वाले अवजल ने घटनाक्रम का वीडियो बना लिया था. घटना के बाद आरोपी अवजल ने भी किशोरी के साथ छेड़छाड़ की थी. आरोपियों के चंगुल से बमुश्किल किशोरी छूट कर घर आई थी. आरोपियों ने किसी से भी शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी थी.

आरोप है कि शिकायतकर्ता की बहन को मनोज ने रात के 11:00 बजे मिलने बुलाया न आने पर उसकी वीडियो वायरल करने की धमकी दी. जब किशोरी आरोपियों से मिलने नहीं पहुंची तो आरोपियों ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया. जिससे आहत होकर किशोरी ने घर में रखा तेजाब पी लिया. इसके बाद किशोरी की तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका उपचार जारी है. सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि शिकायत पीड़िता के भाई की शिकायत पर सुनगढ़ी पुलिस ने मनोज और अवजल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details