सवाई माधोपुर.जिले के टोंक-चिरगांव नेशनल हाईवे 552 पर भौमिया जी की टेक कुशाली दर्रा के नजदीक सड़क दुर्घटना में एक 16 वर्षीय स्कूटी सवार की मौत हो गई, जबकि एक अन्य किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया. वहीं घायल किशोर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
मृतक किशोर खटीक मोहल्ला आलनपुर निवासी मिहिर पहाड़िया पुत्र योगेश पहाड़िया है. कोतवाली थाने के हेड कांस्टेबल भंवर सिंह के मुताबिक चार-पांच किशोर 2-3 दुपहिया वाहनों से घूमने के लिए जा रहे थे. इस दौरान एक स्कूटी पर मिहिर पहाड़िया व नबील अहमद सवार थे. भौमिया जी की टेक कुशालीदर्रा के नजदीक उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर फिसल गई. इस हादसे में 16 वर्षीय मिहिर पहाड़िया पुत्र योगेश पहाड़िया निवासी खटीक मोहल्ला आलनपुर की मौत हो गई. वहीं 17 वर्षीय नबील अहमद पुत्र खलील अहमद निवासी सवाई माधोपुर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका फिलहाल जिला अस्पताल में उपचार जारी है.
इसे भी पढ़ें :मेहंदीपुर बालाजी में श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 30 श्रद्धालु घायल, चारधाम की यात्रा कर घर लौट रहे थे - Bus Accident in Dausa
जानकारी के अनुसार मिहिर के पिता योगेश पहाडिया चित्तौड़गढ़ में व्याख्याता के पद पर कार्यरत है. मिहिर और उसकी बड़ी बहन अपने नाना रामनिवास खटीक के पास आलनपुर में रहती है. मिहिर के पिता और माता में कई दिनों से विवाद चल रहा है. मिहिर ने इसी साल दसवीं की परीक्षा पास की थी. गर्मियों की छुट्टी में दोस्तों के साथ घूमने जा रहा था, कि हादसे का शिकार हो गया.
शव लेने के लिए मां-बाप में झगड़ा : उधर बेटे की मौत के बाद शव लेने को लेकर भी अस्पताल में ही माता-पिता के बीच का विवाद देखने को मिला. बता दें कि इस दौरान मां सीमा पहाडिया बेटे का शव लेने के लिए अड़ गई. वहीं पिता ने कानून का हवाला देते हुए बेटे का शव उन्हें देने की मांग की. इस दौरान अस्पताल में खूब गहमागहमी देखने को मिली, जिसके चलते शव का पोस्टमार्टम करने में खासा वक्त लग गया. पुलिस अधिकारियों की समझाइस पर मामला शांत हुआ. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव मृतक के पिता को सुपुर्द कर दिया.