मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के फेनहारा थाना क्षेत्र में पेड़ से लटका हुआ एक किशोरी का शव बरामद हुआ है. उसके आत्महत्या किये जाने की आशंका जतायी जा रही है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया है. पुलिस परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली. पुलिस की मानें तो परिजनों की तरफ से अभी तक आवेदन नहीं मिला है.
क्या है मामलाः मृतका के भाई ने बताया कि बुधवार की रात घर के सभी लोग खाना खाकर सोने चले गए. उसके बाद बहन कहीं चली गयी. पहले सोचा कि पास में ही कहीं गयी होगी, लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चला. गुरुवार की सुबह में गांव वालों ने बताया कि बहन का शव शीशम के पेड़ से लटका हुआ है. वहां जा कर जब देखा तो बहन का शव लटका हुआ था. जिसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी.
भाई-बहनों का कर रही थी पालन-पोषणः मौके पर पहुंचे परिजनों की मानें तो मृतका के पिता की पांच साल पहले ही मौत हो चुकी है. उसकी मां भी तीन वर्ष पूर्व बच्चों को छोड़कर कहीं चली गई. मृत किशोर के आठ भाई बहन हैं. सबसे बड़ी होने के कारण वह अपने भाई बहनों की देखभाल करती थी. उसका दो भाई बाहर रह कर मजदूरी करता है. जबकि अन्य भाई बहनों के साथ वह घर पर रहती थी.