दुर्ग :अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी पद्मश्री,पद्मविभूषण पंडवानी गायिका तीजन बाई की हालत खराब है.अब ये बात भी सामने आ रही है कि तीजन बाई की स्वास्थ्य के साथ-साथ आर्थिक स्थिति भी खराब हो चुकी है.जिसे लेकर परिजनों ने उनके इलाज को लेकर चिंता जाहिर की है.खुद तीजन बाई का कहना है कि उनके पास अब इतने पैसे नहीं है कि अपना इलाज करा सकें.
शारीरिक और आर्थिक स्थिति है खराब : तीजन बाई के परिजनों का कहना है कि पिछले कुछ साल से लगातार तीजन बाई के स्वास्थ्य में परेशानी आ रही है. पिछले दो दिनों से उनका बीपी बढ़ा हुआ है. उनका स्वास्थ्य खराब है. पद्मश्री को जो पेंशन में पांच हजार रुपए मिलते हैं,वो भी पिछले 9 महीनों से नहीं मिल रहा.जिसके कारण उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है.यही वजह है कि तीजन बाई का ठीक ढंग से इलाज नहीं हो पा रहा.
पैसे नहीं होने से आर्थिक स्थिति हुई खराब (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
पैसों की कमी के कारण नहीं हो पा रहा इलाज (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
तीजन बाई का इलाज जमा पूंजी से कराया जा रहा है. तीजन बाई के पेंशन के लिए अप्लाई किया गया था, रायपुर के संस्कृति विभाग में लेटर अब तक पहुंचा नहीं है.इसके बाद एक बार फिर संस्कृति विभाग की ओर से कहा गया है कि एक बार और लेटर भेजा जाए, इसलिए परिजन एक बार फिर नोटरी करवाकर लेटर डालने की तैयारी में हैं- वेणु देशमुख,परिजन
कलेक्टर से परिजनों ने लगाई थी गुहार (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
आपको बता दें कि पिछले 9 महीने से पेंशन नहीं मिलने के कारण तीजन बाई की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है. डॉक्टरों की टीम लगी हुई है लेकिन वो भी रेगुलर नहीं चेकअप करते.वहीं जिला कलेक्टर ने तीजन बाई के स्वास्थ्य को लेकर उनके परिजनों से मुलाकात की.साथ ही पेंशन समेत दूसरी समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिलाया.
विदेशों में बजाया पंडवानी का डंका (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
तीजन बाई के स्वास्थ्य में अब धीरे-धीरे सुधार आ रहा है, उनको पिछले 9 महीना से पेंशन नहीं मिला था, अब वह भी मिल जाएगा. उन्हें आर्थिक सहायता के लिए 50 हजार रुपए भी सरकार के द्वारा दिया जाएगा. उनके स्वास्थ्य पर नजर रखने के लिए स्वास्थ्य टीम गठित की गई है.जो हर रोज जाकर उनका चेकअप करेंगे और एक विशेष डॉक्टर से फिजियोथैरेपी भी कराया जाएगा - ऋचा प्रकाश चौधरी, कलेक्टर
तीजन बाई की आर्थिक स्थिति खराब (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
पूर्व सीएम ने जताई चिंता -वहीं तीजन बाई की तबीयत के बारे में पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि ये सरकार को देखना चाहिए कि जिसने छत्तीसगढ़ को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है,वो आज किस हालत में है.उनका सही तरीके से इलाज होना चाहिए.
विधायक रिकेश सेन ने 1 लाख देने की घोषणा की: इधर तीजन बाई की आर्थिक स्थिति को देखते हुए वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने अपने मानदेय से उन्हें एक लाख रुपये देने का निर्णय लिया है. वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने कहा कि मीडिया को माध्यम जानकारी लगी है कि इलाज में होने वाला खर्च तीजन बाई की जमा पूंजी से किया जा रहा है और परिवार की आर्थिक स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं है. इसलिए उन्होंने अपने इस माह के मानदेय से एक लाख रूपये तीजन बाई के उपचार और दवा के लिए देने का निर्णय लिया है.
कौन हैं तीजन बाई-तीजन बाई पंडवानी गायिका है. पंडवानी में दुशासन वध के प्रसंग पर तीजन का पॉवरफुल प्रदर्शन सबसे ज्यादा लोकप्रिय है. वहीं तीजन की लोकप्रियता छत्तीसगढ़ के साथ-साथ दूसरे राज्यों में भी है. 1980 में तीजन बाई ने सांस्कृतिक राजदूत के रूप में इंग्लैंड, फ्रांस, स्विट्ज़रलैंड, जर्मनी, टर्की, माल्टा, साइप्रस, रोमानिया और मॉरीशस की यात्रा की.
तीजनबाई को मिले हैं कई पुरस्कार:छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध पंडवानी गायिका डॉ तीजन बाई को साल 1988 में पद्मश्री सम्मान मिला. 1995 में उन्हें संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया. 2003 में कला के क्षेत्र में पद्म भूषण से अलंकृत की गईं. 2007 में उन्हें नृत्य शिरोमणि से भी सम्मानित किया जा चुका है. 2017 में खैरागढ़ संगीत विवि से डी लिट की मानद उपाधि दी गई. साल 2019 में पद्म विभूषण से उन्हें सम्मानित किया गया. तीजनबाई को अब तक 4 डी लिट सम्मान मिले हैं. साथ ही उन्हें जापान में फुकोका पुरस्कार भी मिला है.