राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजाखेड़ा में तीज कुश्ती दंगल का आयोजन, कई राज्यों के पहलवानों ने दिखाया दमखम - Teej wrestling competition - TEEJ WRESTLING COMPETITION

जिले के राजाखेड़ा कस्बे में तीज कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया. इसमें राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश,दिल्ली, हरियाणा, पंजाब आदि राज्यों से कई नामी पहलवानों ने भाग लिया. दंगल में 31 हजार रुपए इनाम की आखिरी कुश्ती बराबरी पर छूटी.

Teej wrestling  competition  organized in Rajkheda dholpur
राजाखेड़ा में तीज कुश्ती दंगल का आयोजन

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 28, 2024, 9:00 AM IST

राजाखेड़ा(धौलपुर). कस्बे में बुधवार महतेकी मंदिर के पीछे तीज कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया, जिसमें देश के कई राज्यों से आए नामी पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया. दंगल में शुरुआती कुश्ती लड्डुओं से प्रारंभ हुई, वहीं आखिरी कुश्ती 31 हजार रुपये की इनामी राशि के लिए हरियाणा के पहलवान अनुज और मध्य प्रदेश के पहलवान गोगी के बीच कराई गई, जो बराबरी पर छूटी.

कुश्ती की शुरूआत लड्डुओं की कुश्ती से हुई. यह धीरे-धीरे 100, 200, 500, 1000, 2000,5000 से बढ़ती हुई आखिरी कुश्ती 31 हजार रुपए के इनाम तक पहुंची. आखिरी कुश्ती अनुज पहलवान हरियाणा और गोगी मध्यप्रदेश के बीच हुई जो बराबरी पर छूटी. दंगल में सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से राजाखेड़ा थानाधिकारी वीर सिंह के साथ भारी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात रहा. इस अवसर पर राजाखेड़ा नगरपालिका अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह जादौन के साथ बृजेन्द्र सिंह जादौन, बैजनाथ सिंह, विजय सिंह सहित अन्य कमेटी मेंबर तथा दंगल रेफरी मौजूद रहे.

पढ़ें: ध्वज स्थापना के साथ हुआ धौलपुर के श्री बारह भाई मेले का आगाज, जानें क्या है इस बार खास

प्रसिद्ध चौथ कुश्ती दंगल का आयोजन: कस्बे के तहसील कार्यालय के पीछे खासा बाउंड्री पर गुरुवार को सुबह 11 बजे राजाखेड़ा के रियासत कालीन प्रसिद्ध चौथ कुश्ती दंगल का आयोजन किया जाएगा. राजाखेड़ा नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि दंगल का प्रारंभ सुबह 11:00 बजे से होगा, जिसमें देश के कई राज्यों से नामी पहलवान भाग लेंगे. आखिरी कुश्ती दोपहर 3:00 बजे तक संपन्न करा दी जाएगी. दंगल के आयोजन को लेकर बुधवार तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details