छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

देवांगन समाज का तीज मिलन समारोह, सोलह श्रृंगार कर पहुंची महिलाएं - Teej Milan ceremony

बालोद जिले के सिवनी में देवांगन समाज ने जिला स्तरीय तीज मिलन समारोह का आयोजन किया. इस तीज समारोह में महिलाएं 16 श्रृंगार कर पहुंची थी. इस दौरान कई विषयों पर प्रतियोगिताएं और खेलकूद की प्रतियोगिता भी आयोजित की गई.

Teej Milan ceremony in balod
बालोद में तीज मिलन समारोह (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 16, 2024, 1:09 PM IST

देवांगन समाज का जिला स्तरीय तीज मिलन समारोह (ETV Bharat)

बालोद : सिवनी में देवांगन समाज के जिला स्तरीय तीज मिलन समारोह में बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं मौजूद रही. इस दौरान कई विषयों पर प्रतियोगिताएं और खेलकूद की प्रतियोगिता भी आयोजित की गई. कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष प्रेमलता साहू बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं.

तीज समारोह पर भारी संख्या में महिलाएं मौजूद : देवांगन समाज की महिलाएं इस आयोजन के अवसर पर 16 श्रृंगार कर पहुंची हुई थी. महिलाओं को समारोह के लिए थीम दिया गया था कि वह सोलह सिंगार कर पहुंचे. ब्लॉक देवांगन समाज के अध्यक्ष लक्ष्मण देवांगन ने कहा, "महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह हमारे समाज का प्रयास है. समाज की भागीदारी में महिलाओं का स्थान समाज को आगे लेकर जाता है. आज विभिन्न खेल स्पर्धा भी आयोजित हुई, जिसमें महिलाओं ने अपना जौहर दिखाया है."

"आज महिलाओं को वह मंच दिया गया, जहां पर वह खुलकर अपनी प्रतिभा और अपने विचार को सामने रख सकती हैं. महिलाएं यहां पर सोलह सिंगार कर पहुंची और जिसने सबसे अच्छा श्रृंगार किया उसे हमने पुरस्कृत भी किया है." - केशर देवांगन, महिला प्रकोष्ठ

"महिलाएं समाज के हर वर्ग में सक्रिय" : देवांगन समाज के जिला अध्यक्ष दीपक देवांगन ने कहा, "शासन की योजनाओं से जुड़कर हमारे समाज की हर महिलाएं काम करें. महिलाएं जिन्हें चूल्हा-चौका तक सीमित कर दिया जाता है. उन्हें आगे बढ़ाने के उद्देश्य से हमने यह आयोजन किया है."

"देवांगन समाज की महिलाएं राजनीति से लेकर प्रशासन और समाज के हर वर्ग में सक्रिय हैं. आज यहां महिलाओं की उपस्थिति बता रही है कि वो आतुर हैं समाज से मिलकर काम करने के लिए." - प्रेमलता साहू, जनपद अध्यक्ष, बालोद

महिलाओं ने किया महाभारत का मंचन : तीज समारोह के दौरान दो महिलाओं ने महाभारत का मंचन करते हुए सबका मन मोह लिया. उन्होंने इस मंचन के माध्यम से धर्म और अधर्म के पर्याय को समाज के महिलाओं के समक्ष रखा. उन्होंने कहा कि हर युग में धर्म की सीख देने वाले हमारे आसपास ही रहते हैं, बस हमें समझने की देरी रहती है.

आज से ट्रैक पर दौड़ेगी दुर्ग टू विशाखापट्टनम वंदे भारत ट्रेन, 8 घंटे में पूरा होगा सफर - Vande Bharat train
पत्नी ने सुपारी देकर कराई पति की हत्या, सभी आरोपी गिरफ्तार - WIFE KILLED HUSBAND
गौरेला के कोरजा गांव में घुसा भालू, मचा हड़कंप - Bear in Gaurela

ABOUT THE AUTHOR

...view details