बालोद : सिवनी में देवांगन समाज के जिला स्तरीय तीज मिलन समारोह में बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं मौजूद रही. इस दौरान कई विषयों पर प्रतियोगिताएं और खेलकूद की प्रतियोगिता भी आयोजित की गई. कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष प्रेमलता साहू बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं.
तीज समारोह पर भारी संख्या में महिलाएं मौजूद : देवांगन समाज की महिलाएं इस आयोजन के अवसर पर 16 श्रृंगार कर पहुंची हुई थी. महिलाओं को समारोह के लिए थीम दिया गया था कि वह सोलह सिंगार कर पहुंचे. ब्लॉक देवांगन समाज के अध्यक्ष लक्ष्मण देवांगन ने कहा, "महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह हमारे समाज का प्रयास है. समाज की भागीदारी में महिलाओं का स्थान समाज को आगे लेकर जाता है. आज विभिन्न खेल स्पर्धा भी आयोजित हुई, जिसमें महिलाओं ने अपना जौहर दिखाया है."
"आज महिलाओं को वह मंच दिया गया, जहां पर वह खुलकर अपनी प्रतिभा और अपने विचार को सामने रख सकती हैं. महिलाएं यहां पर सोलह सिंगार कर पहुंची और जिसने सबसे अच्छा श्रृंगार किया उसे हमने पुरस्कृत भी किया है." - केशर देवांगन, महिला प्रकोष्ठ