लखनऊ: राजधानी ठाकुरगंज में प्राइवेट अस्पताल की स्टाफ नर्स ने टेक्नीशियन पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि पीड़िता ने जब हॉस्पिटल के मालिकों से शिकायत की, तो उन्होंने उसके साथ अभद्रता की. लखनऊ पुलिस ने शनिवार को तीन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली. पुलिस ने आरोपी टेक्नीशियन को रविवार को गिरफ्तार कर लिया.
पारा निवासी स्टाफ नर्स ने कहा कि वह पिछले तीन महीनों से ठाकुरगंज में प्राइवेट अस्पताल में काम कर रही हैं. काकोरी का हलुआपुर निवासी निखिल अस्पताल में टेक्नीशियन के रूप में काम करता है. स्टाफ नर्स ने आरोप लगाया कि निखिला उस पर बुरी नजर रखता था. आए दिन उसके साथ छेड़खानी और अश्लीलता करता था.
स्टाफ नर्स के मुताबिक, अगर वो विरोध करती, तो निखिल गाली-गलौज करता था. 18 नवंबर की रात 11 बजे स्टाफ नर्स अपना काम कर रही थी. निखिल उसेके पास पहुंचा और उसे घसीटते हुए कमरे में ले गया और उसके साथ दरिंदगी की. चीखने पर आरोपी ने स्टाफ नर्स को हत्या करने की धमकी दी. इसके बाद वो मौके से भाग निकला. पीड़िता ने किसी तरह घर पहुंचीं और परिवार के लोगों को आपबीती बतायी.
अगले दिन उसने अस्पताल के मालिक कमलेश और राजेश अग्रवाल को रेप की जानकारी दी. नर्स का आरोप है कि उन दोनों ने कार्रवाई करने के बजाए, उससे अभद्र प्रश्न पूछने शुरू कर दिए. स्टाफ नर्स के विरोध करने पर छेड़खानी और अश्लील हरकत की. इसके बाद उसे धमकी देकर भगा दिया. स्टाफ नर्स ने किसी तरह हिम्मत जुटाकर मामले की शिकायत शनिवार को ठाकुरगंज थाने में की. इंस्पेक्टर श्रीकांत राय ने कहा कि आरोपी निखिल को जेल भेज दिया गया है. आरोपी हॉस्पिटल मालिकों को ढूंढा जा रहा है.
ये भी पढ़ें-मुरादाबाद में महिला सिपाही को जमकर पीटा, छेड़छाड़ का विरोध करने पर जमीन पर गिराया, चार से पांच बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम