रांची:मंईयां सम्मान योजना के तहत 2500 रुपए हर महीने का हकदार बनने की चाहत रख रही महिलाएं इन दिनों बेहद परेशान हैं. राज्य सरकार ने प्रज्ञा केन्द्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था की है. मगर कुछ दिनों से विभाग का सर्वर डाउन होने की वजह से नया आवेदन नहीं लिया जा रहा है. सर्वर में आई तकनीकी खराबी की वजह से परेशान महिलाएं प्रज्ञा केन्द्र से लेकर अंचल कार्यालय तक की चक्कर काट रही हैं.
मंगलवार 07 जनवरी को बड़ी संख्या सदर अंचल कार्यालय पहुंची महिलाओं ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि प्रज्ञा केन्द्र आवेदन ले नहीं रहा है और अंचल कार्यालय सुन नहीं रहा है, आखिर जाएं तो कहां जाएं. रांची सदर अंचल पहुंची विलशन खातून कहती हैं कि उन्होंने इस उम्मीद के साथ राशन कार्ड बनवाया कि मंईयां योजना का लाभ उन्हें भी मिलेगा. मगर अब आवेदन लेना ही बंद हो गया है. कुछ इसी तरह की परेशानी रांची के हिन्दपीड़ी की नेहा बताती हैं.
प्रज्ञा केन्द्र में नहीं हो रहा ऑनलाइन आवेदन
मंईयां योजना का आवेदन लेकर प्रज्ञा केंद्र से लेकर अंचल कार्यालय तक का चक्कर काट रही महिलाओं की परेशानी दूर करने के बजाय सरकार इस दिशा में चुप्पी साथ कर रखी है. सदर अंचल के अंचल अधिकारी जहां मंईयां सम्मान योजना के लिए आवेदन जमा करने की बात प्रज्ञा केंद्र में करते हैं. तो वहीं प्रज्ञा केन्द्र के संचालक सर्वर डाउन रहने की वजह से आवेदन जमा नहीं लेने की बात कहते हुए महिलाओं को अंचल कार्यालय से संपर्क करने की बात कहते हैं. ऐसे में आवेदन लेकर महिलाएं इधर से उधर सरकारी कार्यालय में भटकने को मजबूर हैं.
सदर अंचलाधिकारी शिव शंकर पांडे से जब महिलाओं की परेशानी के बारे में पूछा गया तो उनका साफ कहना था कि कुछ तकनीकी कारणों से हो सकता है कि प्रज्ञा केंद्र में फ्रेश फॉर्म नहीं लिया जा रहा हो. मगर अंचल कार्यालय में ऑनलाइन आवेदन करने की व्यवस्था नहीं है, ऐसे में इस संबंध में वे कुछ भी नहीं कह सकते हैं.