हरिद्वारःदेहरादून से आई आबकारी विभाग की टीम ने हरिद्वार के शाहपुर शीतला खेड़ा स्थित देसी शराब के ठेके पर 30 दिसंबर को छापा मारा था. और मिलावटी शराब बनाने के खेल का भंडाफोड़ किया था. इस मामले का सीएम पुष्कर सिंह धामी ने संज्ञान लिया. सीएम के निर्देश पर 31 दिसंबर को जिला पूर्व आबकारी अधिकारी हरीश जोशी को मुख्यालय से अटैच करने के साथ ही आबकारी निरीक्षक संजय रावत को सस्पेंड कर दिया गया है. दोनों अधिकारियों की विदाई के बाद आज ही नए जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चंद बिंजोला ने चार्ज संभाल लिया है.
सभी सेक्टरों में बनाई जाएगी आबकारी विभाग की विशेष टीमें:ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कैलाश चंद बिंजोला ने दावा किया कि हरिद्वार जिले में अवैध शराब की रोकथाम के लिए उन्होंने प्लान तैयार कर लिया है. जिले के सभी सेक्टरों में आबकारी विभाग की विशेष टीमें गठित की जाएंगी, जो लगातार अवैध शराब की बिक्री और अवैध शराब बनाने के अड्डों के साथ-साथ ओवररेटिंग पर भी निगरानी रखेगी. साथ ही बताया कि आमजन से भी अपील की है कि अवैध शराब की सूचना उन्हें दी जाए ताकि वक्त रहते कड़ी कार्रवाई की जा सके.