हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में शिक्षा विभाग से नहीं हटेगा ट्रांसफर से बैन, जानें क्या बोले शिक्षा मंत्री? - TEACHERS TRANSFER POLICY

शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों को अभी तबादले के लिए इंतजार करना होगा. डिटेल में पढ़ें खबर...

रोहित ठाकुर, शिक्षा मंत्री
रोहित ठाकुर, शिक्षा मंत्री (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 22, 2025, 8:59 AM IST

शिमला: हिमाचल में शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों को अभी तबादले के लिए इंतजार करना होगा. प्रदेश में छात्रों की पढ़ाई बाधित ना हो इसके लिए सरकार ने सत्र के बीच शिक्षकों के तबादले ना किए जाने का फैसला लिया था. ऐसे शिक्षकों को उम्मीद थी कि नए सत्र में तबादलों पर लगी रोक हट जाएगी. इसके बाद शिक्षक अपनी सुविधा के मुताबिक तबादला कर सकेंगे, लेकिन शिक्षा विभाग में नया सत्र शुरू होने के बाद भी ट्रांसफर पर लगाया गया प्रतिबंध अभी नहीं हटेगा. शिक्षा विभाग में नए सत्र में भी सिर्फ जरूरत के मुताबिक तबादले होंगे.

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने एलिमेंट्री और उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान ये निर्देश जारी किए हैं. शिमला में शुक्रवार को राज्य सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में यह बैठक कई घंटों चली. इस दौरान शिक्षा विभाग से संबंधित कई लंबित मामलों पर भी चर्चा हुई. वहीं, बजट सत्र से पहले कैबिनेट में भेजे जाने वाले मामलों पर विचार विमर्श किया गया.

अभी ट्रांसफर नहीं

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा छात्रों की पढ़ाई बाधित ना हो इसके लिए नए शिक्षा सत्र में भी टीचर ट्रांसफर से परहेज किया जाएगा. अभी कुछ परिस्थितियों के तहत ही ट्रांसफर की जाएगी. इसके अलावा बैठक में नॉन फंक्शनल हो चुके पांच डिग्री कॉलेजों और 100 से कम एडमिशन वाले 16 अन्य डिग्री कॉलेजों को बंद करने पर मामला कैबिनेट को भेजा जाएगा.

इसी तरह सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में 25 से कम छात्रों की संख्या का मामला भी मंत्रिमंडल की बैठक में जा सकता है. इसी तरह से 21 डिग्री कॉलेजों और कई सब्जेक्ट बंद करने का मामला कैबिनेट में जाएगा. रोहित ठाकुर ने कहा "सरकार शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए कई कदम उठा रही है. जिससे आने वाले समय में सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में और अधिक सुधार आएगा".

ये भी पढ़ें:विधानसभा सत्र में नशा निरोधक अधिनियम पेश करेगी सरकार, नशीली दवाओं की गतिविधियों में शामिल 2515 व्यक्तियों को भी किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details