पटना: राज्य कर्मी बनने के लिए बिहार में नियोजित शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा आज से शुरू हो गई है. नियोजित शिक्षकों को साक्षमता परीक्षा में सफल होना अनिवार्य है. सक्षमता परीक्षा का आयोजन आज 26 फरवरी से प्रदेश भर के विभिन्न ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों पर किया जा रहा है. सक्षमता परीक्षा का आयोजन 26 फरवरी से 6 मार्च तक किया जा रहा है. वहीं बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 का मूल्यांकन कार्य अभी 24 फरवरी से शुरू हुआ है. जो 4 मार्च तक चलेगा. इसमें भी नियोजित शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है. काफी संख्या में ऐसे नियोजित शिक्षक हैं जिन्हें सक्षमता परीक्षा देनी है.
नियोजित शिक्षक मूल्यांकन कार्य से विरमित: ऐसे में सक्षमता परीक्षा की तैयारी के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने नियोजित शिक्षकों को इंटरमीडिएट उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन कार्य से विरमित करने का निर्णय लिया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के परीक्षा नियंत्रक की ओर से सभी जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस संबंध में रविवार को पत्र प्रेषित किया गया है. पत्र में निर्देशित किया गया है कि सक्षमता परीक्षा में भाग लेने वाले नियोजित शिक्षकों को इंटरमीडिएट उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन कार्य से विरमित किया जाए.
ये भी पढ़ेंः