राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में 37 हजार शिक्षक होंगे इधर-उधर! तबादले के वायरल फॉर्मेट पर ये बोले शिक्षा मंत्री - Viral Teacher Transfer format - VIRAL TEACHER TRANSFER FORMAT

प्रदेश में शिक्षकों के तबादले से जुड़ा एक फॉर्मेट वायरल हो रहा है. जिसमें जनप्रतिनिधियों से तबादले के प्रस्ताव मांगे गए हैं. हालांकि इस फॉर्मेट को शिक्षा मंत्री ने पिछली सरकार का बताया है.

Viral Teacher Transfer format
शिक्षकों के तबादले से जुड़ा फॉर्मेट वायरल (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 25, 2024, 6:48 PM IST

जयपुर:राजस्थान शिक्षा विभाग एक बड़ा फेरबदल करने में जुटा है. शिक्षक संगठनों में चर्चा है कि प्रदेश के कई शिक्षकों को विभाग इधर-उधर करने की तैयारी कर रहा है. इस चर्चा के बीच सोशल मीडिया पर तबादले का एक फॉर्मेट वायरल हो रहा है. जिसमें शिक्षा मंत्री की ओर से जनप्रतिनिधियों से शिक्षकों के तबादले की प्रस्ताव मांगे गए हैं. हालांकि इस फॉर्मेट को शिक्षा मंत्री ने पिछली सरकार का बताया है.

राजस्थान के कई स्कूलों में अतिरिक्त शिक्षक मौजूद हैं. वहीं कुछ ऐसे हैं जहां शिक्षकों का टोटा है. इसे लेकर शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों की कमी पूरी करने के चलते 37 हजार शिक्षकों को दूसरे स्कूलों में लगाए जाने की ओर इशारा भी किया था. माना जा रहा है कि राजस्थान में स्कूल क्रमोन्नत होने या फिर महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में बदलने से करीब 37 हजार शिक्षक एक्स्ट्रा हो चुके थे. जिन्हें समायोजित किया जाएगा. शिक्षा विभाग जिन स्कूलों में टीचर्स की कमी है, वहां अतिरिक्त शिक्षकों को भेजने की तैयारी कर रहा है. बीते दिनों शिक्षा मंत्री ने पौधारोपण कार्यक्रम का लक्ष्य देते हुए शिक्षकों को ट्रांसफर मेरिट में 5 अंक एक्स्ट्रा देने का एलान भी किया था.

पढ़ें:तृतीय श्रेणी शिक्षकों ने फिर उठाई ट्रांसफर और डीपीसी की मांग, शिक्षक दिवस के बहिष्कार का ऐलान - Demand for transfer and DPC

इस बीच सोशल मीडिया पर ट्रांसफर का एक फॉर्मेट वायरल भी हुआ. जिससे शिक्षा विभाग के गलियारों में हलचल मच गई. इस फॉर्मेट में कर्मचारी के पदस्थापन का स्थान, एम्पलाई आईडी जैसी जनप्रतिनिधियों से जानकारी मांगी गई है. हालांकि शिक्षा मंत्री ने इस फॉर्मेट को पिछली सरकार का बताया है और कहा है कि शिक्षा विभाग में किसी तरह के तबादले प्रस्ताव नहीं मांगे गए हैं. क्योंकि फिलहाल स्थानांतरण पर प्रतिबंध लगा हुआ है. हालांकि इस फॉर्मेट में भी तृतीय श्रेणी शिक्षकों के प्रस्ताव का जिक्र नहीं है. जिस पर शिक्षक संगठनों ने विरोध भी शुरू किया है. आगामी दिनों में होने वाले शिक्षक दिवस कार्यक्रम का बहिष्कार करने का ऐलान भी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details