उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर में बंदरों को देख टीचर ने तानी पिस्टल; अनलॉक हथियार से चल गई गोली, रिटायर्ड रेल कर्मी घायल - MIRZAPUR MONKEY ROW

मिर्जापुर में बंदरों के झुंड को भगाने के लिए शिक्षक ने पिस्टल तानी, अचानक गोली चल गई.

मिर्जापुर में बंदरों के चक्कर में चली गोली.
मिर्जापुर में बंदरों के चक्कर में चली गोली. (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 11, 2025, 10:05 AM IST

Updated : Feb 11, 2025, 10:52 AM IST

मिर्जापुर: जिले में एक टीचर की लाइसेंसी पिस्टल से गोली चल गई, जिसमें रेलवे का रिटायर्ड कर्मचारी घायल हो गया. बताया जा रहा है कि टीचर ने बंदरों के झुंड को भगाने के लिए पिस्टल तानी और अचानक चली गोली रिटायर्ड रेल कर्मचारी के कमर में जा लगी. पीड़ित ने अभी तक पुलिस को कोई शिकायती तहरीर नहीं दी है. पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी के मुताबिक, मिर्जापुर शहर कोतवाली क्षेत्र के कजरहवा पोखरा मोहल्ले में सोमवार के दोपहर में शिक्षक सुनील कुमार शुक्ला घर पर ही बच्चों को ट्यूशन पढ़ा रहे थे. इसी दौरान बंदरों का झुंड बच्चों की तरफ दौड़कर आ रहा था. बंदरों के झुंड को देख शिक्षक सुनील कुमार शुक्ला ने लाइसेंसी पिस्टल निकालकर बंदरों की तरफ तानी और उन्हें भगाने का प्रयास किया.

इसी दौरान पिस्टल से अचानक गोली चल गई और पड़ोस में रहने वाले रेलवे रिटायर्ड कर्मचारी दूधनाथ सरोज की कमर में जा लगी. वे भोजन करने के बाद बाहर हाथ धोने के लिए निकले थे. गोली लगते ही टीचर और उनके परिजन दौड़े और कर्मचारी को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया.

शहर कोतवाली प्रभारी नीरज पाठक ने बताया कि मोहल्ले में बंदरों का आतंक है. बच्चे ट्यूशन पढ़ रहे थे, इस दौरान बंदर का झुंड आ गया. बंदरों को डराने के लिए लाइसेंसी पिस्टल निकाली. पिस्टल अनलॉक होने के चलते गोली चल गई. यह अनजाने में हुआ है, क्योंकि जिन्होंने गोली चलाई, वो खुद ही घायल का इलाज करा रहे हैं. पीड़ित ने तहरीर नहीं दी है. कुछ शिकायत मिलती है, तो कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: बनारस में छात्रा की संदिग्ध हालात में आत्महत्या के मामले में हॉस्टल संचालक के खिलाफ FIR - SUICIDE IN VARANASI

Last Updated : Feb 11, 2025, 10:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details