पानीपत: सीआईए थ्री पुलिस टीम ने चाचा की हत्या करने वाले आरोपी भतीजे रिंकू को गिरफ्तार किया है. समालखा की पंचवटी कॉलोनी में होली की शाम रिंकू ने अपने चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी को रोहतक से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल हथियार को भी बरामद कर लिया है.
भतीजे ने गोली मारकर की थी चाचा की हत्या: सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि थाना समालखा की पंचवटी कॉलोनी निवासी सुनीता नाम की महिला ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनके पति वीरेंद्र सिंह खोजकीपुर गांव के सरकारी स्कूल में अध्यापक है. 25 मार्च होली की शाम करीब 7:30 बजे वीरेंद्र कॉलोनी में घूमने के लिए निकला था. कॉलोनी में अजमेर सिंह के मकान के पास पहुंचा तो अंधेरे में एकदम से जेठ के लड़के रिंकू ने उनको गोली मार दी.
आरोपी रोहतक से गिरफ्तार: घायल वीरेंद्र को इलाज के लिए पानीपत के निजी अस्पताल में ले जाया गया. जहां से उन्हें दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में रेफर कर दिया गया. वहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि सीआईए थ्री पुलिस की टीम आरोपी रिंकू की धरपकड़ के लिए उसके संभावित ठिकानों पर दी. पुलिस को आरोपी के रोहतक में होने की गुप्त सूचना मिली थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को रोहतक से गिरफ्तार किया गया.