दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: नगर निगम के स्कूल में टीचर ने की छात्राओं से छेड़छाड़, जांच में जुटी पुलिस - mcd Teacher molests girl students - MCD TEACHER MOLESTS GIRL STUDENTS

दिल्ली के नरेला इलाके में नगर निगम के स्कूल में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. रिटायर्ड स्कूल टीचर पर छोटी बच्चियों के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप लगा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

निगम के स्कूल में टीचर ने छात्राओं से की छेड़छाड़
निगम के स्कूल में टीचर ने छात्राओं से की छेड़छाड़

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 30, 2024, 6:21 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में एक बार फिर मासूम छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, उत्तरी बाहरी दिल्ली के नरेला थाना इलाके स्थित नगर निगम के प्राइमरी स्कूल में एक स्पोर्ट्स टीचर पर छोटी बच्चियों के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप लगा है.

दरअसल, मामला रिटायर्ड स्पोर्ट्स टीचर से जुड़ा है. उसको स्कूल में बच्चों की ट्रेनिंग के लिए बुलाया जा रहा है, उसके द्वारा फोर्थ क्लास की बच्ची के साथ अश्लील हरकत और छेड़छाड़ की गई. जानकारी के मुताबिक, इस तरीके की हरकतें पहले भी इसी टीचर द्वारा की गई थी. उस वक्त प्रिंसिपल ने मामले को रफा दफा कर दिया था. साथ ही प्रिंसिपल ने आश्वासन दिया था कि अब आगे से स्पोर्ट्स टीचर स्कूल नहीं आएगा.

लेकिन, कुछ समय बाद फिर स्पोर्ट्स टीचर को दोबारा बुला लिया गया. अब, इस मामले का खुलासा तब हुआ जब छोटी बच्चियों ने अपने संग हो रही गलत हरकत की जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद आज सुबह अचानक अभिभावकों के इकट्ठा होने का सिलसिला शुरू हुआ. इस दौरान अभिभावकों ने स्कूल के बाहर एक स्पोर्ट्स टीचर के खिलाफ जमकर हंगामा किया. इसके बाद पुलिस को भी इस बाबत जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की सच्चाई जानने के लिए स्कूल प्रशासन और बच्चियों से पूछताछ कर रही है.

पुलिस जांच के बाद ही साफ पता चल पाएगा कि आरोपों में कितनी सच्चाई है, लेकिन बच्चियों के संग छेड़खानी का मामला पहले भी कई बार सामने आ चुका है. ऐसे में प्राइमरी स्कूल में प्रिंसिपल और जिस टीचर पर आरोप लगा है, वह दोनों ही इसके लिए जिम्मेदार हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details