बलौदाबाजार :बलौदाबाजार में बेरोजगारों को नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पहले तो ठगे गए युवकों ने आरोपी से अपना पैसा वापस मांगा.लेकिन जब बात नहीं बनी तो मामला थाने तक पहुंचा.अब बेरोजगार युवा कलेक्टर और एसपी से मदद की गुहार लगा रहे हैं.इस मामले में मुख्य आरोपी शांतनु भारद्वाज है.जो पेशे से शिक्षक है.
कैसे की ठगी :शांतनु भारद्वाज कटगी में शिक्षक के पद पर तैनात है. शांतनु ने अपने ही छात्रों को नौकरी लगवाने का झांसा दिया.नौकरी लगने की आस में छात्रों ने भी अपने शिक्षक पर भरोसा किया.इसके बाद सभी लोगों ने मिलकर शांतनु को पैसे दे दिए.लेकिन पैसे मिलने के बाद भी छात्रों की नौकरी नहीं लगी.छात्रों ने जब शांतनु को पैसे लौटने के लिए कहा तो आरोपी आनाकानी करने लगा. पैसे नहीं मिलने पर छात्रों ने स्थानीय जनप्रतिनिधि की मदद से आरोपी शिक्षक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल ठगे गए युवकों की संख्या 10 से 12 बताई जा रही है.लेकिन ये आंकड़ा आगे बढ़ भी सकता है.