भोजपुर: बिहार के भोजपुर में एक बार फिर सेरफ्तार का कहर देखने को मिला है.जहां तेज रफ्तार पिकअप ने एक बाइक में सीधी टक्कर मार दी. इस भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार पिता की मौत हो गई जबकि पुत्र गंभीर रूप से जख्मा हो गया. घटना सासाराम स्टेट हाईवे पर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के उदवंतनगर गांव के समीप की है. दरअसल, बीपीएससी शिक्षक भर्ती का परीक्षा देने जा रहे बाइक सवार प्रभारी प्रिंसिपल व उनके पुत्र को बेकाबू पिकअप वे रौंद दिया.
सड़क हादसे में शिक्षक की मौत: बताया जाता है कि इस हादसे में बाइक चला रहे प्रभारी प्रिंसिपल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक पर पीछे बैठा उनका पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है. घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतक टाउन थाना क्षेत्र के गौसगंज मोहल्ला निवासी जय किशन राम के 45 वर्षीय पुत्र हीरालाल राम है. वह पेशे से शिक्षक थे.
"बीपीएससी द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा देने के लिए शुक्रवार की सुबह सासाराम जा रहे थे. तभी उदवंतनगर पहुंचने के बाद विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने रौंद दिया. जिससे उसके पिता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई."-राहुल, पुत्र