बिहार

bihar

ETV Bharat / state

फर्जी सर्टिफिकेट पर 12 साल पहले बने थे टीचर, विजिलेंस की कार्रवाई के बाद गिरफ्तार - BIHAR FAKE TEACHER

भोजपुर में 12 साल से फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी कर रहे शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. विजिलेंस की कार्रवाई में इसका खुलासा हुआ.

BIHAR FAKE TEACHER
भोजपुर में फर्जी शिक्षक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 23, 2025, 7:10 AM IST

भोजपुर: बिहार के भोजपुर जिले के कृष्णागढ़ थाना पुलिस ने एक फर्जी शिक्षक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के घाघर गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पास से शुक्रवार की दोपहर की है. गिरफ्तार शिक्षक कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सरैया बाजार निवासी कृष्णा गुप्ता का पुत्र रवि कुमार गुप्ता है.

12 सालों ने नौकरी कर रहा था फर्जी शिक्षक: बता दें कि ये फर्जी शिक्षक वर्तमान में बड़हरा प्रखंड के घाघर गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कार्यरत था. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शिक्षक रवि कुमार गुप्ता ने सत्र वर्ष 2012-2013 में उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षक के रूप में नौकरी ज्वाइन की थी. जिसके बाद वो उस समय से उसी विद्यालय में शिक्षक के पद पर काम कर रहा था. हालांकि इसी बीच दो साल पहले हाईकोर्ट में परिवारवाद के तहत उनके खिलाफ कंप्लेंट की गई थी.

पुलिस ने किया फर्जी शिक्षक को गिरफ्तार: कंप्लेंट के आधार पर निगरानी की टीम भोजपुर के सरैया बाजार पहुंची और शिक्षक के सभी सर्टिफिकेट और डॉक्यूमेंट की जांच शुरू कर दी. वहीं जांच के क्रम में शिक्षक के नौकरी के जॉइनिंग के समय उनके द्वारा दिए गए सभी डॉक्यूमेंट और सर्टिफिकेट फर्जी निकल गए. जिसके आधार पर निगरानी विभाग द्वारा उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया था. इसी मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार की दोपहर फर्जी शिक्षक को स्कूल के पास से गिरफ्तार कर लिया है.

फर्जी शिक्षकों की खैर नहीं:बिहार में शिक्षा विभाग लगातार शिक्षकों केडॉक्यूमेंट और सर्टिफिकेट जांच कर रही है. जांच के दौरान इस में गड़बड़ी मिलने के बाद ऐसे फर्जी शिक्षकों पर कार्रवाई की जा रही है. हर जिले में लगातार हो रही इस कार्रवाई के बाद कई शिक्षक गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहे हैं. वहीं पुलिस ने अबतक कई शिक्षकों को गिरफ्तार भी कर लिया है, जिन पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details