उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्कूल टीचर की घिनौनी करतूत, 10वीं की छात्रा से की छेड़छाड़, भेजी अश्लील फोटो - Haldwani student molestation - HALDWANI STUDENT MOLESTATION

Haldwani Student Molestation Case हल्द्वानी में 10वीं में पढ़ने वाली छात्रा ने स्कूल के टीचर पर छेड़छाड़ और अश्लील फोटो भेजने का आरोप लगाया है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो में मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Teacher accused of molesting student
टीचर पर लगा छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 1, 2024, 7:27 AM IST

हल्द्वानी: शहर में युवतियों से छेड़छाड़ के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. वहीं हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र में एक स्कूली ​शिक्षक पर नाबालिग छात्रा ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. साथ ही छात्रा के इंस्टाग्राम समेत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में अश्लील फोटो भेजने का भी आरोप लगाया है. पीड़ित छात्रा ने तंग आकर रोड हंटर ग्रुप से ​शिकायत की, इसके बाद ग्रुप के सदस्य छात्रा को लेकर कोतवाली पहुंचे. वहीं परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी ​शिक्षक के ​खिलाफ पॉक्सो में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

टीचर ने छात्रा से की छेड़छाड़:रोड हंटर ग्रुप (निजी संस्था) ने सोशल मीडिया में महिलाओं, छात्राओं के लिए एक हेल्पलाइन नंबर बनाया है. इसमें वह महिलाओं की ओर से आई ​शिकायत पर पीड़िता की मदद करते हैं. बीते दिन रोड हंटर ग्रुप के सदस्य 10वीं की छात्रा के पास पहुंचे. उधर छात्रा के परिजनों ने कोतवाली पुलिस को ​​शिकायत सौंपी. शिकायत में कहा गया कि नैनीताल रोड का एक स्कूल टीचर ने बीते दिनों से छात्रा से अश्लील हरकत करना शुरू किया.

तंग आकर पीड़ित ने हंटर ग्रुप से मांगी मदद:वहीं शिकायत में टीचर पर अश्लील बात करने का भी आरोप लगाया है. वहीं टीचर छात्रा के सोशल मीडिया अकाउंट में जुड़ गया और अश्लील फोटो भेजने लगा. जिसके बाद वह लगातार छात्रा से अश्लील हरकत करने लगा. छात्रा ने तंग आकर रोड हंटर ग्रुप से मदद मांगी. कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि छात्रा के परिजनों की तहरीर पर आरोपी टीचर के ​खिलाफ पॉक्सो में मामला दर्ज कर लिया है. नाबालिग कक्षा 10 की छात्रा है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पढ़ें-बीजेपी नेता नाबालिग छेड़छाड़ मामला, कांग्रेस ने प्रदेशभर में किया प्रदर्शन, धामी सरकार को घेरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details