नूंह: जननायक जनता पार्टी को नूंह जिले में एक और झटका लगा है. पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष और वर्तमान में जननायक जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तैयब हुसैन घासेडिया ने पार्टी को अलविदा कह दिया है. 5 फरवरी को तैयब हुसैन घासेडिया गुरुग्राम में इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने जा रहे हैं.
तैयब हुसैन घासेडिया ने नूंह विधानसभा के किरंज गांव में आयोजित सम्मान समारोह के बाद कहा कि जननायक जनता पार्टी मेवात की समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं है. उन्होंने कई बार जननायक जनता पार्टी के बड़े नेताओं के सामने मेवात की समस्याओं को उठाया, लेकिन उन्होंने उस पर कोई ध्यान नहीं दिया. जन नायक जनता पार्टी मेवात को लेकर सजग नहीं है.
तैयब हुसैन घासेडिया ने कहा कि जननायक जनता पार्टी मेवात में विकास नहीं करना चाहती. इसलिए पिछले 2 साल से वह पार्टी से दूरी बनाए हुए थे, लेकिन आज पूरी तरह से जननायक जनता पार्टी से अपने आप को अलग करते हैं. आने वाली 5 फरवरी को पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला की मौजूदगी में इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे.