हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में जेजेपी को झटका, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तैयब हुसैन ने छोड़ी पार्टी - तैयब हुसैन ने छोड़ी जेजेपी

Tayyab Hussain left JJP: नूंह जिले के जननायक जनता पार्टी नेता तैयब हुसैन ने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है. तैयब हुसैन जेजेपी पर कई आरोप लगाये.

Tayyab Hussain left JJP
Tayyab Hussain left JJP

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 27, 2024, 10:47 PM IST

जेजेपी नेता तैयब हुसैन ने छोड़ी पार्टी.

नूंह: जननायक जनता पार्टी को नूंह जिले में एक और झटका लगा है. पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष और वर्तमान में जननायक जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तैयब हुसैन घासेडिया ने पार्टी को अलविदा कह दिया है. 5 फरवरी को तैयब हुसैन घासेडिया गुरुग्राम में इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने जा रहे हैं.

तैयब हुसैन घासेडिया ने नूंह विधानसभा के किरंज गांव में आयोजित सम्मान समारोह के बाद कहा कि जननायक जनता पार्टी मेवात की समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं है. उन्होंने कई बार जननायक जनता पार्टी के बड़े नेताओं के सामने मेवात की समस्याओं को उठाया, लेकिन उन्होंने उस पर कोई ध्यान नहीं दिया. जन नायक जनता पार्टी मेवात को लेकर सजग नहीं है.

तैयब हुसैन घासेडिया ने कहा कि जननायक जनता पार्टी मेवात में विकास नहीं करना चाहती. इसलिए पिछले 2 साल से वह पार्टी से दूरी बनाए हुए थे, लेकिन आज पूरी तरह से जननायक जनता पार्टी से अपने आप को अलग करते हैं. आने वाली 5 फरवरी को पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला की मौजूदगी में इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे.

नूंह जिले में जननायक जनता पार्टी का कुनबा लगातार कम हो रहा है तो इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है. पूर्व विधायक हबीबुर्रहमान तथा हाजी सोहराब कंकरखेड़ी के बाद अब तैयब हुसैन घासेडिया भी इंडियन नेशनल लोकदल का दामन थामने का ऐलान कर दिया है. तैयब हुसैन घासेडिया ने पिछला विधानसभा चुनाव नूंह से लड़ा था. विधायक आफताब अहमद और भाजपा के दिग्गज नेता चौधरी जाकिर हुसैन के बाद अच्छे वोट लेकर वो तीसरे स्थान पर रहे थे.

ये भी पढ़ें-नामांकन से पहले आपस में भिड़े BJP-JJP कार्यकर्ता, लाठी डंडों के साथ हुई पत्थरबाजी

ये भी पढ़ें-नूंह में बैंक का लॉकर नहीं तोड़ पाए तो बंदूक और कारतूस लेकर फरार हुए चोर

ABOUT THE AUTHOR

...view details