गिरिडीह: राष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तौहीद अंदाज ने कोडरमा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है. झारखंड में इंडिया गठबंधन और एनडीए के द्वारा लोकसभा चुनाव में एक भी मुस्लिम को उम्मीदवार नहीं बनाए जाने पर उन्होंने नाराजगी जताई है. ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में उन्होंने यह जानकारी साझा की है.
अल्पसंख्यक और दलित की उपेक्षा करने का लगाया आरोप
तौहीद अंदाज ने इस दौरान इंडिया गठबंधन और एनडीए पर मुसलमानों के साथ- साथ दलितों, शोषितों और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि वे ऐसे लोगों के बीच जाएंगे और राजनीतिक दलों के कथनी और करनी की पोल खेलेंगे. बताते चले कि तौहीद बगोदर प्रखंड के औंरा के रहने वाले हैं.
उन्होंने कहा कि अब तक राजनीतिक दलों के द्वारा सिर्फ अल्पसंख्यकों के प्रति हमदर्दी जताकर वोट बटोरने का काम किया जाता रहा है. उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद बड़े राजनीतिक दल अल्पसंख्यकों को ठेंगा दिखा देते हैं.
विकास के मुद्दे पर जाएंगे जनता के बीच में
इस दौरान तौहीद अंदाज ने कहा कि उनका चुनावी मुद्दा विकास होगा. उन्होंने अपना विजन सपष्ट करते हुए कहा कि जनता का आशीर्वाद मिलने पर कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में कल-कारखाने खुलवाएंगे, ताकि इलाके के मजदूरों को रोजगार के लिए पलायन नहीं करना पड़े. उन्होंने कहा कि आये दिन क्षेत्र के मजदूरों की मौत विदेशों और भारत के बड़े महानगरों में हो रही है.