हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

रोहतांग के पास सड़क से नीचे लुढ़की टाटा सूमो, पंजाब के 8 पर्यटकों सहित 9 घायल - Kullu Road Accident

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 28, 2024, 4:53 PM IST

Updated : Jun 28, 2024, 5:28 PM IST

जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के रोहतांग दर्रा के पास 14 मोड़ में एक गाड़ी सड़क से नीचे लुढ़क गई. इस सड़क दुर्घटना में 9 लोग घायल हो गए. घायलों का मनाली अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. वहीं, एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है.

रोहतांग के पास सड़क हादसा
रोहतांग के पास सड़क हादसा (ETV Bharat)

कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में हर साल लाखों सैलानी देश-प्रदेश से घूमने आते हैं. हिमाचल की हसीन वादियों का दीदार करने के लिए पर्यटक अपने दोस्तों और परिवार के संग आते हैं, लेकिन कभी-कभी जरा सी भी लापरवाही इनकी जान पर भारी पड़ जाती है. कुछ ऐसा ही कुल्लू जिले के मनाली में हुआ, जहां रोहतांग के 14 मोड़ के पास एक टाटा सूमो अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा लुढ़की. इस हादसे में गाड़ी सवार 9 लोग घायल हो गए, जिन्हें मनाली अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है.

रोहतांग के पास टाटा सूमो सड़क से लुढ़की (ETV Bharat)

दुर्घटना की सूचना मिलते ही मनाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस घायलों का बयान दर्ज कर रही है. वहीं, पुलिस दुर्घटना के कारणों की भी जांच कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार एक गाड़ी रोहतांग दर्रा के पास 14 मोड़ में अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई. इस दौरान गाड़ी में सवार 9 लोग घायल हो गए. वहीं, दुर्घटना स्थल के पास से एक दूसरी गाड़ी गुजर रही थी, जिसके ड्राइवर ने सभी घायलों को बाहर निकाला. इन सभी घायलों को दूसरी गाड़ी से मनाली अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. जबकि एक व्यक्ति की हालत गंभीर है.

डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने कहा, "दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. सभी घायलों का मनाली अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. दुर्घटना में 9 लोग घायल हुए हैं, जिसमें ड्राइवर छोड़कर सभी पंजाब के सैलानी बताए जा रहे हैं. पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है".

ये भी पढ़ें:लाहौल में यातायात नियमों पर सख्त हुई पुलिस, सनरूफ के बाहर निकलने वाले सैलानियों का किया चालान

Last Updated : Jun 28, 2024, 5:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details