कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में हर साल लाखों सैलानी देश-प्रदेश से घूमने आते हैं. हिमाचल की हसीन वादियों का दीदार करने के लिए पर्यटक अपने दोस्तों और परिवार के संग आते हैं, लेकिन कभी-कभी जरा सी भी लापरवाही इनकी जान पर भारी पड़ जाती है. कुछ ऐसा ही कुल्लू जिले के मनाली में हुआ, जहां रोहतांग के 14 मोड़ के पास एक टाटा सूमो अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा लुढ़की. इस हादसे में गाड़ी सवार 9 लोग घायल हो गए, जिन्हें मनाली अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है.
दुर्घटना की सूचना मिलते ही मनाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस घायलों का बयान दर्ज कर रही है. वहीं, पुलिस दुर्घटना के कारणों की भी जांच कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार एक गाड़ी रोहतांग दर्रा के पास 14 मोड़ में अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई. इस दौरान गाड़ी में सवार 9 लोग घायल हो गए. वहीं, दुर्घटना स्थल के पास से एक दूसरी गाड़ी गुजर रही थी, जिसके ड्राइवर ने सभी घायलों को बाहर निकाला. इन सभी घायलों को दूसरी गाड़ी से मनाली अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. जबकि एक व्यक्ति की हालत गंभीर है.