धनबाद: सेवा सदन में हवन अनुष्ठान किया. हवन कांग्रेस पार्टी को बचाने के लिए किया गया गया. इस हवन में वर्तमान कांग्रेस जिला अध्यक्ष संतोष सिंह और कार्यकारी जिला अध्यक्ष राशिद रजा की तस्वीर पर माला पहनाकर रखा गया था और उसके ठीक सामने अगरबत्ती जलाई गई थी. हवन अनुष्ठान के लिए पंडित जी को भी बुलावाया गया था. इसके साथ ही कांग्रेस के झंडे के तले हवन अनुष्ठान संपन्न किया गया. इस पूरे अनुष्ठान का आयोजन कांग्रेस की जिला इकाई से निष्कासित मनोज सिंह ने किया था.
इस कार्यक्रम को लेकर मनोज सिंह ने कहा कि कांग्रेस के दो दुष्ट भटकती हुई आत्माओं के लिए हमने तर्पण और हवन का अनुष्ठान किया है. ताकि इन दो भटकती आत्माओं से कांग्रेस को छुटकारा मिल सके. इन लोग जब से आए हैं कांग्रेस 20 साल पीछे चली गई है. उन्होंने कहा कि आज हमारा प्रदेश अध्यक्ष बोलेरो पर घूम रहे हैं. जबकि इनके पास फोचुनुअर जैसी महंगी गाड़ियां हैं. यह कहां से आते हैं. पार्टी के कार्यक्रम के नाम पर बीसीसीएल की आउटसोर्सिंग से इनके द्वारा चंदा लिया जाता है. कांग्रेस को ये दोनों नेता बेचने का काम कर रहें. इनसे मुक्ति दिलाने के लिए ही आज हवन अनुष्ठान किया गया है.
वहीं, कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान अनुशासनहीनता के लिए मनोज सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. इसके साथ कुल नौ नेताओं के ऊपर कार्रवाई की गई थी. सभी को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. संतोष सिंह ने कहा कि मनोज सिंह मेरे पास आया था. पार्टी में फिर से शामिल करने की उसने बात कही थी. मैंने उनसे माफीनामा लिखकर मांगा था. इसके बाद ही वह इस तरह का ड्रामा सड़कों पर कर रहा है.