बिहार

bihar

ETV Bharat / state

NDA के युवा विधायक विशाल प्रशांत ने ली शपथ, बोले- तरारी के हर गांव तक विकास पहुंचाने का प्रयास करेंगे - TARARI MLA VISHAL PRASHANT

तरारी सीट पर हुए उपचुनाव में एनडीए के बीजेपी प्रत्याशी विशाल प्रशांत ने आज शपथ ली. उन्होंने कहा कि जनता के उम्मीद पर खरा उतरेंगे.

तरारी विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार विशाल प्रशांत
तरारी विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार विशाल प्रशांत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 26, 2024, 10:26 PM IST

पटना: बिहार की तरारी विधानसभा सीट सेबीजेपी के उम्मीदवार विशाल प्रशांत ने जीत दर्ज की है. 34 की उम्र में ही उन्होंने तरारी का किला ढाहकर इतिहास रच दिया है. मंगलवार को तरारी से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतने वाले विशाल प्रशांत ने आज विधानसभा में शपथ ले लिया. विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने विशाल प्रशांत को शपथ दिलाई. विधानसभा उपचुनाव में चार सीटों पर चुनाव हुआ था सभी पर एनडीए की जीत हुई है. 3 नव निर्वाचित विधायकों ने पहले दिन ही शपथ ले लिया था.

जनता के उम्मीद पर खरा उतरेंगे: विधानसभा की सदस्यता का शपथ लेने के बाद विशाल प्रशांत ने कहा क्षेत्र की जनता के उम्मीद पर खरा उतरेंगे. क्षेत्र में विकास के लिए काम करेंगे क्योंकि पूर्व विधायक सुदामा प्रसाद ने क्षेत्र में विकास का कोई काम नहीं किया है. तरारी विधानसभा के हर गांव तक विकास पहुंचाने का प्रयास करेंगे. विशाल प्रशांत ने कहा एक्सप्रेस वे सहित कई बड़ी परियोजना क्षेत्र से गुजरने वाली है. साथ ही लोगों की मूलभूत सुविधाओं का विकास करना है. 2025 में एनडीए में बड़ा लक्ष्य रखा है. इस पर पार्टी के बड़े नेता ही काम कर रहे हैं.

तरारी के विधायक विशाल प्रशांत (ETV Bharat)

"अभी तो मैं चुनाव जीतकर आया हूं. सबसे युवा विधायकों में से हूं. क्षेत्र की जनता के उम्मीद पर खरा उतरेंगे. क्षेत्र में विकास के लिए काम करेंगे. तरारी के विकास के लिए उनकी योजनाएं तैयार हैं और जल्द ही इन पर काम शुरू होगा. उनकी जीत से क्षेत्र में नई उम्मीदें जाग उठी हैं."-विशाल प्रशांत, विधायक, तरारी

सुनील पांडे के बेटे हैं विशाल प्रशांत:बता दें कि विशाल प्रशांत सुनील पांडे के बेटे हैं और हुलास पांडे के भतीजे हैं. हुलास पांडे ने कहा 2025 में एनडीए एकजुटता के साथ बिहार में चुनाव जीतेगा. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की तरफ से किये जा रहे हैं दावे को लेकर कहा यह तो जनता तय करेगी, लेकिन विधानसभा उपचुनाव में बिहार की जनता ने एनडीए के पक्ष में अपना मत दिया है. अब तेजस्वी यादव को जो बोलना है बोलते रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details